scorecardresearch
 

बिना पूछे करण जौहर ने आलिया भट्ट को भेजी जिगरा की कहानी, खुश नहीं थे डायरेक्टर वसन बाला

खबरें थीं कि वसन नहीं चाहते थे कि आलिया भट्ट इस फिल्म को करें. क्योंकि जब उन्होंने जिगरा की कहानी लिखी थी तो उनके दिमाग में पहले से किसी एक्ट्रेस का नाम था. पर जब करण जौहर ने आलिया को ये कहानी भेजी तो वो सोचने पर मजबूर हो गए. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

जिगरा का फैंस के बीच खूब बज है. वहीं ट्रेलर में आलिया भट्ट और वेदांग रैना की भाई-बहन की जोड़ी भी दर्शकों को इमोशनल कर रही है. आलिया बेहद प्रॉमिसिंग लग रही हैं, हालांकि फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. माना जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी. लेकिन डायरेक्टर वसन बाला की मानें तो वो थोड़े डाउटफुल थे. उन्होंने खुद बताया कि जब करण जौहर ने उनकी ये कहानी आलिया को भेजी तो वो खुश नहीं थे. 

Advertisement

खबरें थीं कि वसन नहीं चाहते थे कि आलिया भट्ट इस फिल्म को करें. क्योंकि जब उन्होंने जिगरा की कहानी लिखी थी तो उनके दिमाग में पहले से किसी एक्ट्रेस का नाम था. पर जब करण जौहर ने आलिया को ये कहानी भेजी तो वो सोचने पर मजबूर हो गए. 

आलिया को कहानी भेजने पर नाराज हुए वसन

ट्रायड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शन्स को दिए इंटरव्यू में वसन बाला ने इस अफवाह का सच बताया. उन्होंने कहा कि ये आधा सच है, पूरी बात दरअसल कुछ और है. उन्होंने कहा कि मैं करण से थोड़ा डिस्पॉइंटेड था कि उन्होंने मेरी कहानी का मेल आलिया को फॉर्वर्ड कर दिया था. 

वसन बोले- कच्चा पक्का ईमेल, जो विचार मेरे मन में आए, मैंने करण को ई-मेल के जरिए भेज दिए, और 6-7 घंटे बाद, करण ने मुझे फोन करके बताया कि उन्होंने इसे पहले ही आलिया को भेज दिया है. मैं सही में इस बात से खुश नहीं था. क्योंकि अगर मुझे पता होता कि ये ईमेल गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस को भेजा जा रहा है, तो मैं कुछ ग्रामर चेक, स्पेलिंग चेक, मेल सही से लिखा है कि नहीं चेक कर लेता या फिर हीरो की दमदार एंट्री टाइप कोई सीन लिख लेता. 

Advertisement

लेकिन वो ई-मेल भेजा जा चुका था. तो मैंने करण से पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया. उन्होंने कहा नहीं नहीं ऐसा ही होता है. फिर वो बोले कि हम एक दो दिन में मिलेंगे. इसके लगभग एक महीने बाद जब आलिया ने राहा को जन्म दिया हम मिले और स्टोरी डिस्कस की. अब क्योंकि करण जौहर ने कहा था कि मैं आलिया को स्टोरी नैरेट करूंगा तो मैंने जाते जाते गाड़ी में ही इसका सेकेंड हाल्फ लिखा. 

दो महीने तक आलिया ने किया इंतजार

इसी इंटरव्यू में आलिया ने भी बताया कि करण जौहर वसन बाला कि मोनिका, ओ माय डार्लिंग देखने के बाद उनके साथ काम करने के लिए कितने बेकरार थे. आलिया बोलीं कि वो डिसाइड कर चुके थे कि उन्हें कैसी फिल्म बनानी है, और शायद वसन इस फिल्म में किसी और को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि इस बात से वसन ने इनकार किया. आलिया ने ये भी बताया कि वो कहानी के पहले हाफ से ही इतनी इम्प्रेस थीं कि फिल्म करने को तैयार थीं. फिर भी वो इसका सेकेंड हाफ सुनना चाहती थीं, इसके उन्होंने वसन बाला को 2 महीने तक चेज किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement