scorecardresearch
 

'विक्की विद्या...' पर भारी पड़ेगा आलिया का 'जिगरा', एक्ट्रेस को मिलेगी करियर की टॉप सोलो ओपनिंग?

जहां 'जिगरा' भाई-बहन के इमोशंस पर टिकी एक एक्शन थ्रिलर है. वहीं राजकुमार-तृप्ति की फिल्म 90s में सेट एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी सिचुएशन बहुत मजेदार है. मगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो आलिया की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' पर भारी नजर आ रही है.

Advertisement
X
'जिगर' बनाम 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एडवांस बुकिंग
'जिगर' बनाम 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एडवांस बुकिंग

कई शुक्रवार बड़ी फिल्मों को तरसते थिएटर्स में, इस शुक्रवार फिर से दो फिल्मों का क्लैश हो रहा है. अपने ट्रेलर से जनता को काफी इम्प्रेस करने वाली आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसी के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी रिलीज हो रही है, जिसके ट्रेलर में जनता को कॉमेडी का सॉलिड डोज नजर आ रहा था. 

Advertisement

जहां 'जिगरा' भाई-बहन के इमोशंस पर टिकी एक एक्शन थ्रिलर है. वहीं राजकुमार-तृप्ति की फिल्म 90s में सेट एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी सिचुएशन बहुत मजेदार है. मगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो आलिया की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' पर भारी नजर आ रही है. आइए बताते हैं कैसे...

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की फाइनल एडवांस बुकिंग 
दोनों ही फिल्मों के लिए बुकिंग काफी लेट शुरू हुई और मेकर्स ने बुधवार सुनाह ही एडवांस बुकिंग खुलने की अनाउंसमेंट शेयर की थी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात तक नेशनल चेन्स में 'विक्की विद्या...' के करीब 21,000 टिकट एडवांस में बुक हुए. ये आंकड़ा बहुत बड़ा तो नहीं है, मगर सिर्फ दो दिन की बुकिंग से मिला ये रिस्पॉन्स ठीकठाक कहा जा सकता है.

Advertisement

रिव्यूज की बात करें तो राजकुमार और तृप्ति की फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. फिल्म की कॉमेडी लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रही और इसके जोक्स आउटडेटेड लग रहे हैं. ऐसे में फिल्म को अच्छी शुरुआत के लिए जिस तरह के वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत थी, वैसा शायद न मिले. इसलिए 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' पहले दिन 4 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन में ही सिमट सकती है. 

'जिगरा' की एडवांस बुकिंग 
आलिया भट्ट की फिल्म का ट्रेलर लोगों में काफी चर्चा बटोरने में कामयाब हुआ था. एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 'जिगरा' के लिए गुरुवार रात तक नेशनल चेन्स में 30 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए. फिल्म का माहौल अच्छा बना हुआ है और आलिया की परफॉरमेंस का सॉलिड रिकॉर्ड भी इसे कामयाबी दिला सकता है. 

'जिगरा' को मिक्स रिव्यू मिले हैं और सोशल मीडिया पर जनता का रिएक्शन भी मिक्स ही नजर आ रहा है. हालांकि, लोगों को कहानी का इमोशनल एंगल सॉलिड लग रहा है और एक्शन अवतार में आलिया को भी पसंद किया जा रहा है. मगर फिल्म की रफ्तार कुछ लोगों को थोड़ी स्लो लग रही है. फिर भी अगर शाम और रात के शोज में जनता इसके सपोर्ट में आती है तो 'जिगरा' को पहले दिन सॉलिड शुरुआत मिल सकती है. 

Advertisement

आलिया के करियर की बेस्ट सोलो ओपनिंग 
बॉलीवुड में शायद ही किसी लीडिंग एक्ट्रेस के पास, बिना किसी हीरो के इतनी सोलो हिट्स हैं, जितनी आलिया के खाते में हैं. करियर के शुरुआत में ही अपने काम के दम पर 'हाईवे' जैसी हिट दे चुकीं आलिया ने 'डियर जिंदगी', 'राजी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी बड़ी सोलो हिट्स डिलीवर की हैं. 

आलिया की सोलो फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह रहा है:
1. गंगूबाई काठियावाड़ी- 10.50 करोड़  
2. डियर जिंदगी- 8.75 करोड़
3. राजी- 7.53 करोड़
4. हाईवे- 3.42 करोड़

'जिगरा' के लिए ऑडियंस ने शुरुआती एक्साइटमेंट तो दिखाई है और फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहता है तो 'जिगरा' डबल डिजिट्स में कलेक्शन कर सकती है. दिलचस्प ये देखना होगा कि अगर उए डबल डिजिट्स में जाती है तो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पीछे छोड़ती है या नहीं. अगर 'जिगरा' आगे निकली, तो ये आलिया की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement