एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए जियो स्टूडियोज काफी दिलचस्प कहानियां लेकर आ रहा है. हाल ही में एक ग्रैंड इवेंट में जियो स्टूडियोज ने करीब 100 फिल्मों का ऐलान किया है, जिसमें टॉप फिल्ममेकर्स, बड़े सितारों, न्यू टैलेंटेड एक्टर्स और उन एक्टर्स संग काम करेंगे जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
जियो स्टूडियोज ने कई फिल्मों और वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है. इस एंटरटेनमेंट मेनु में रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा से लेकर सभी एंटरटेनमेंट फैक्टर्स का पूरा डोज शामिल है. तापसी पन्नू से लेकर शाहरुख खान, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, राधिका मदान, अनन्या पांडे, मानव कौल, सोनम कपूर, शनाया कपूर समेत सान्या मल्होत्रा पर्दे पर नजर आने वाली हैं. कई बड़े सितारे आने वाले दिनों में दर्शकों के सामने नए अवतार में और नई कहानियों के साथ नजर आने वाले हैं.
जियो स्टूडियोज ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की घोषणा करते हुए एक ट्रेलर भी लॉन्च किया है. कैप्शन में लिखा है- अपनी सीटबेल्ट बांध लीजिए. भारत का सबसे बड़ा कॉन्टेंट क्रिएटर जियो स्टूडियोज लेकर आ रहा है 100 कहानियां, उन बड़े सितारों, टॉप फिल्ममेकर्स के साथ जो आज से पहले आपने नहीं देखी होंगी. इसके अलावा न्यू टैलेंटेड एक्टर्स भी यहां दिखेंगे. कुछ वेतरन एक्टर्स ओटीटी डेब्यू करेंगे.
Fasten your seat belts! Jio Studios, India’s biggest content studio, unveils its incredible content slate of 100 stories with the biggest stars and top makers from India as well as exciting new talent. https://t.co/ifnN8Cu2CW
— Jio Studios (@jiostudios) April 12, 2023
फिल्मों और वेब सीरीज के नाम
यूनियन- वेब सीरीज
ब्लडी डैडी- फिल्म
बजाओ- वेब सीरीज
इंस्पेक्टर अवीनाश- वेब सीरीज
ट्रायल पीरियड- फिल्म
भगवनः चैप्टर 1 रक्षास- फिल्म
वन फ्राइडे नाइट- फिल्म
ब्लाइंड- फिल्म
रफूचक्कर- वेब सीरीज
लाल बट्टी- वेब सीरीज
एम्पायर- फिल्म
बारामुल्ला- फिल्म
मून वॉक- वेब सीरीज
मिसेस- फिल्म
सूमो दीदी- फिल्म
द स्टोरीटेलर- फिल्म
डॉक्टर्स- वेब सीरीज
द मैजिक ऑफ श्री- वेब सीरीज
यूपी65- वेब सीरीज
मुंबईकर- फिल्म
हैपिली एवरआफ्टर- फिल्म
रूमी की शराफत- फिल्म
द फिल्म दैट नेवर वॉज- फिल्म
ब्लैकआउट- फिल्म
धूमधाम- फिल्म
हिसाब बराबर- फिल्म
बजाओ- वेब सीरीज
आई लव यू- फिल्म
जरा हटके जरा बचके- फिल्म
सर्वगुण संपन्न- फिल्म
अ लीगल अफेयर- वेब सीरीज
कच्चे लिंबू- फिल्म
ख्वाबों का झमेला- फिल्म
पूजा मेरी जान- फिल्म
सेक्टर 36- फिल्म
घमासान- फिल्म
कुं फाया कुं- फिल्म
बू- फिल्म
आचारी बा- फिल्म
इश्क नेक्स्ट डोर- फिल्म
अमर प्रेम की प्रेम कहानी- फिल्म
दो गुब्बारे- वेब सीरीज
एकरूप- फिल्म
जो तेरा है वो मेरा है- फिल्म
इश्क-ए-नादान- फिल्म
डंकी- फिल्म
स्त्री 2- फिल्म
भेड़िया 2- फिल्म
बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का भी ऐलान हो चुका है. फिल्म 31 अगस्त 2024 में रिलीज होगी. इसके अलावा वरुण धवन ने अपने अगली फिल्म 'भेड़िया 2' की अनाउंसमेंट की है. पोस्टर रिलीज कर अपने फैन्स को एक्टर ने एक्साइटेड कर दिया है.