scorecardresearch
 

'ऐश्वर्या में नहीं था कोई घमंड, वो बहुत मेहनती थीं'...'ताल' में ऐश्वर्या संग काम करने पर बोली एक्ट्रेस

ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ताल' साल 1999 की सबसे सफल फिल्म में से एक थी. ये वो दौर था जब एक्ट्रेस कुछ ही सालों पहले मिस वर्ल्ड बनी थीं. 'ताल' में ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं जिविधा शर्मा ने हाल ही में एक्ट्रेस के बर्ताव और काम करने के तरीके पर बात की है.

Advertisement
X
जिविधा शर्मा, ऐश्वर्या राय
जिविधा शर्मा, ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की अदाकारी का दीवाना हर कोई है. उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस की कला से लाखों दिलों में अपने लिए जगह बनाई है. एक्ट्रेस करीब 30 सालों से लोगों को एंटरटेन करती आई हैं. उनकी ये जर्नी काफी शानदार रही है. वो एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. ऐश्वर्या ने फिल्मों में कदम रखने से पहले मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता था. जिसके बाद उन्होंने लगातार फिल्मों में काम किया. उनके लिए साल 1999 काफी लकी साबित हुआ. क्योंकि इसी साल उनकी दो बड़ी फिल्में 'हम दिल दे चुके सनम' और 'ताल' रिलीज हुई थी. 

Advertisement

कैसा था 'ताल' फिल्म के दौरान ऐश्वर्या का बर्ताव, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

ऐश्वर्या की दोनों ही फिल्में उस साल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. फिल्म में ऐश्वर्या का काम भी जबरदस्त था. फिल्म 'ताल' में ऐश्वर्या संग एक और एक्ट्रेस ने काम किया था जिनकी वो पहली फिल्म भी थी. उनके साथ जिविधा शर्मा ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था जो फिल्म में ऐश्वर्या की बहन बनी थीं. हाल ही में जिविधा ने लल्लनटॉप संग बातचीत में ऐश्वर्या के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या सेट पर काफी मेहनती थीं और अपने काम को पर्फेक्शन के साथ करना पसंद करती थीं. 

जिविधा से पूछा गया कि वो 'ताल' के सेट पर एक्ट्रेस से क्या बातें किया करती थीं. तो उन्होंने बताया, 'सेट पर हम आमतौर पर अपने शॉट के बारे में ही बात करते थे. हम बहुत कम इधर-उधर की बातें किया करते थे, आपस में हेलो-हाय तो होती थी. मेरी मां मेरे साथ सेट पर आती थीं, तो वो पूछती थीं कि आपकी मां कैसी हैं? क्योंकि उनकी भी मां सेट पर आती थीं. लेकिन हम ज्यादातर सीन्स को लेकर बातें किया करते थे कि कैसे परफॉर्म करना है. हमारे काफी सारे सीन्स भी साथ थे लेकिन फिल्म की लंबाई को देखते हुए उसे काट दिया गया था.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या को बताया मेहनती, उन्हें मिस वर्ल्ड होने का नहीं था घमंड

जिविधा ने आगे ऐश्वर्या की तारीफ में भी कई बाते कहीं. उन्होंने कहा, 'ऐश्वर्या बहुत शानदार एक्ट्रेस हैं. वो बहुत अच्छी और सबसे ज्यादा अनुशासित आर्टिस्ट हैं. लोगों ने उनके बारे में बहुत अफवाह फैलाई थी कि वो मिस वर्ल्ड हैं तो उनमें बहुत घमंड है. मैं भी उसी सोच से गई थी क्योंकि हमने उस दौरान वही सब सुना था. लेकिन वो वैसी नहीं थीं. वो बहुत सादी और अच्छी लकड़ी थीं. ऐश्वर्या बहुत मेहनती भी थीं, वो ट्रेन्ड कथक डांसर थीं. उनका अगर एक भी स्टेप गलत होता था तो वो उसे कई बार दोबारा से किया करती थीं. वो पीछे नहीं हटती थीं. मुझे वो बहुत अच्छी लगती थीं.'

साल 1999 में आई फिल्म 'ताल' को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा अनिल कपूर, अक्षय खन्ना भी लीड रोल में थे. उनकी फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. 'ताल' की कहानी और इसके गानों के चर्चे उस टाइम पर काफी ज्यादा हुआ करते थे. ये फिल्म साल 1999 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement