scorecardresearch
 

Exclusive: फिल्म 'JNU' से डेब्यू कर रहीं 20 साल की प्रिया बक्शी, कंट्रोवर्सी से लगा डर?

फिल्म 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी', 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से 20 साल की न्यूकमर एक्ट्रेस प्रिया बक्शी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. अपने फिल्मी डेब्यू को लेकर प्रिया बक्शी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. 

Advertisement
X
प्रिया बक्शी
प्रिया बक्शी

फिल्म 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी', 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से 20 साल की न्यूकमर एक्ट्रेस प्रिया बक्शी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. प्रिया फिल्म में पराजिता डी राजा का किरदार निभा रही हैं, जो एक सीपीआई लीडर की बेटी हैं. पराजिता, जेएनयू की ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन उर्फ AISF की प्रेसीडेंट भी हैं. फिल्म की कहानी साल 2016 में दिल्ली की 'जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी' में हुए रियल लाइफ इवेंट्स पर आधारित है. अपने फिल्मी डेब्यू को लेकर प्रिया बक्शी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. 

Advertisement

आपको फिल्म 'जेएनयू' कैसे मिली? 

प्रिया बक्शी ने बताया कि उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए ऑडिशन दिया था, जिसके बाद वो सिलेक्ट हो गईं. ऑडिशन के बारे में एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम के जरिए पता चला था. ऑडिशन के कास्टिंग पोस्ट इंस्टाग्राम पर आते हैं. प्रिया उन्हें फॉलो करती थीं. जेएनयू की कास्टिंग के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने इसमें अपना नाम दिया. कॉल आने पर एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया, जिसके बाद उन्हें पराजिता राजा का रोल मिला. पराजिता का रोल जेएनयू की असली स्टूडेंट पर आधारित है.

अपने किरदार की तैयारी कैसे की?

मैंने इस किरदार को एक आर्टिस्ट के रूप में किया है. जेएनयू में उस टाइम पर जो भी चीजें हुई थीं, वो आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. मैंने जेएनयू की असली स्टूडेंट से मुलाकात की. मैंने गूगल पर इसे लेकर रिसर्च की. जाना-समझा कि उन दिनों में क्या हो रहा था. यूनिवर्सिटी की सिचुएशन कब क्या थी. इन चीजों के बारे में कभी कोई बात करता नहीं है. फिल्म करने के बाद मुझे उन चीजों के बारे में पता लगा, जिसके बारे में उन्हें पहले नहीं पता था. 

Advertisement

विवादित फिल्म में काम करने का फैसला क्यों किया?

एक आर्टिस्ट के तौर पर मेरे लिए ये मेरा पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है तो मैं इस मौके को क्यों ही छोड़ती थी. ये बहुत ही अच्छा मौका था, जिसको मैं नहीं छोड़ सकती थी. मैं यही चाहूंगी कि जो भी किरदार है उसे मैं अच्छे से निभा सकूं. ये विवादित फिल्म है, इसकी वजह से मैं थोड़ी नर्वस थी. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं रियल में थोड़े ही कुछ कर रही हूं. एक आर्टिस्ट के तौर पर विवादित चीजों से हम चीजों को लेकर ज्ञान पा सकते हैं. राइटर जो होते हैं हमारे जो चीजें इतना ढूंढ-ढूंढकर लेकर आते हैं. कभी-कभी स्क्रिप्ट के जरिए हमें पता चलता है कि देश में क्या चल रहा है. मेरा मोटिव यही था कि मेरे लिए ये बहुत बड़ा मौका था.

आपको इस फिल्म में क्या सीखने को मिला?

सीखने के लिए मुझे नॉलेज मिली. एक्टर्स और राइटर्स बहुत अच्छे थे. बहुत नम्र थे. उन्होंने मुझे बिल्कुल ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं नई आई हूं. कई आर्टिस्ट एक्सपीरिएंस वाले थे, लेकिन किसी ने मुझे कोई जूनियर-सीनियर का एटीट्यूड नहीं दिखाया. मैंने सीखा कि आपको ऐसा ही होना चाहिए, नम्र और मिलनसार. पीयूष मिश्रा, रवि किशन, उर्वशी रौतेला, विजय राज, ये सभी एक्टर्स फिल्म का हिस्सा हैं. सभी सीनियर हैं और दूसरों से बहुत प्यार से और नम्र व्यवहार करते हैं. वो सभी बहुत डेडीकेटेड हैं.

Advertisement

अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में प्रिया बक्शी ने बात करते हुए बताया कि वो नए प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन दे रही हैं. वो आगे चलकर बेहतरीन कलाकार बनाता चाहती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement