जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे फिट और स्ट्रॉन्ग एक्टर्स में से एक हैं. जॉन अपने सेहत का खूब ख्याल रखते हैं. अब जॉन अब्राहम ने शिल्पा शेट्टी के फिटनेस शो 'शेप ऑफ यू' में शिकरत की. इस शो में जॉन ने बताया कि उन्होंने पिछले 17-18 सालों में सिर्फ तीन दिन की छुट्टी ली थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चीनी, सिगरेट पीने से ज्यादा हानिकारक है.
जॉन ने 27 सालों से नहीं खाई फेवरेट मिठाई
इस शो में जॉन ने शिल्पा के साथ ट्रू और फॉल्स सेशन खेला. इस मजेदार सेशन के दौरान शिल्पा शेट्टी ने बताया कि जॉन अब्राहम ने 25 सालों से अपनी फेवरेट मिठाई काजू कतली नहीं खाई है. इसपर जॉन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे लगता है आप गलत बता रही हैं. मुझे काजू कतली खाए 27 साल हो गए हैं. काफी लंबा समय बीत गया है. मैं सॉफ्ट ड्रिंक्स नहीं पीता. मैं मानता हूं और शायद आप भी मानती होंगी कि चीनी दुनिया का सबसे बड़ा जहर है. सिगरेट पीने से भी ज्यादा बड़ा.'
सिल्वर ब्रा-स्किनटाइट लेगिंग में Kim Kardashian का गॉर्जियस लुक, वायरल हुईं Photos
खुद को हैंडसम नहीं मानते जॉन अब्राहम
जॉन के लुक्स के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने उन्हें कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि आप खुद को हैंडसम नहीं मानते.' इसपर जॉन अब्राहम बोले, 'हां, मुझे लगता है ये सब्जेक्टिव बात है. यह आपकी सोच पर निर्भर करता है. अगर आपको एक दिन अच्छा महसूस हो रहा है तो आपको अच्छा सोचते हो. लेकिन अगर आपको अच्छा महसूस नहीं होता दुनिया में कोई भी हैंडसम या सुंदर हो सकता है. यह निर्भर करता है.
हमारी इंडस्ट्री में हम एक धागे से बंधे हैं और वो है इनसिक्योरिटी. इस इनसिक्योरिटी के साथ आता है घमंड और हम उसके लिए बहुत कुछ करते हैं. मैं अब अपनी जिंदगी के उस मोड़ पर पहुंच गया हूं, जहां मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं बाहर से कैसा दिखता हूं. लेकिन यह जरूरी है कि मुझे अंदर से कैसा महसूस होता है. और शायद आप भी ऐसा ही सोचते हो.'
नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम, किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी The Kashmir Files?
18 सालों में ली हैं सिर्फ तीन छुट्टियां
इस बातचीत के दौरान जॉन अब्राहम ने माना कि पिछले 17-18 सालों में सिर्फ तीन छुट्टी लेना बहुत दुर्भाग्य की और बोरिंग बात है. उन्होंने कहा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि ये सही बात नहीं है. सभी को ब्रेक की जरूरत होती है.' जॉन ने अपने बारे में एक ट्रिविया भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि उनके फोन में कोई सोशल मीडिया ऐप नहीं है. यहां तक कि वह व्हाट्सएप तक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इतना ही नहीं जॉन ने कहा कि वह जल्द ही सोशल मीडिया से किनारा कर लेंगे.
जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म अटैक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस काम कर रही हैं. डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद ने फिल्म अटैक को बनाया है. इसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही आया था और काफी पसंद भी किया गया था. इसके अलावा जॉन, डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया संग दिखेंगे.