साल 2003 में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'जिस्म' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में यह बिपाशा बसु संग स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे. दोनों की केमिस्ट्री टॉक ऑफ द टाउन थी. इसके अलावा जॉन अब्राहम की बॉडी फ्रेम को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. इनके एब्स को देख दर्शक दीवाने हो गए थे. जॉन इंडस्ट्री के सबसे हॉट एक्टर्स में शुमार हो गए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जॉन अब्राहम नॉर्मल नौकरी करते थे, जहां से वह केवल महीने के 6500 रुपये कमाते थे.
यह थी एक्टर की पहली सैलरी
एक्टर के पेरेंट्स ने उन्हें बीए ऑनर्स पूरा करने के लिए कहा था. इसके बाद इन्होंने एमबीए की पढ़ाई की, जिसमें यूनिवर्सिटी में वह सातवीं रैंक पर आए. इसके बाद इन्हें नौकरी मिली. महीने के 6500 रुपये कमाने के बाद इन्हें कंपनी की ओर से सैलरी में बढ़ोतरी भी मिली. जॉन अपने काम में काफी माहिर थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन ने यह जानकारी दी.
जॉन ने कहा कि मैं अपनी बाइक्स ऑफिस में ही रखता हूं, क्योंकि मैं वहीं रहता हूं. कई बार पार्किंग की दिक्कत होती है. हर राइड के मुताबिक, मेरे पास हेलमेट भी हैं. जैसे लोग कपड़े बदलते हैं, मैं हेल्मेट बदलता हूं.
रोते हुए कह सकता हूं इंडस्ट्री में मेरे संग अन्याय हुआ, पर ये सही तरीका नहीं- जॉन
जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में दिव्या खोसला लीड रोल में जॉन संग नजर आएंगी. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी. कोविड-19 के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. इसके अलावा यह 'अटैक 2', 'एक विलेन रिटर्न्स' और शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' में भी नजर आएंगे. ये सभी फिल्में साल 2022 में रिलीज होंगी.