बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म अटैक की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में जॉन ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद जॉन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. फिल्म अटैक में एक्शन सीन फिल्माते हुए जॉन अब्राहम को चोट लगी है, जिसके चलते उनके सिर से खून भी बहने लगा.
जॉन अब्राहम को लगी चोट
इस वीडियो को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा, ''जिस तरह ये शुरू हुआ और जिस तरह से आगे जा रहा है. काफी मजा आ रहा है. हर हिस्से में मस्ती है.'' इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट बताता है कि ये लाल रंग असल में एक खून है. इससे पहले भी जॉन ने फिल्म अटैक के सेट से बाइक चलाते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है.
इससे पहले जॉन अब्राहम ने फिल्म 'अटैक' से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह बाइक पर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे तो वहीं क्रू मेंबर्स उनके आसपास मौजूद नजर आ रहे थे. जॉन अब्राहम के इस वीडियो और फोटो ने उनके फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाकर रख दिया है. फैंस जॉन अब्राहम के नए वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके लिए चिंता भी जता रहे हैं.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
बता दें कि फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इस फिल्म को खुद जॉन अब्राहम, जयंतिलाल गड़ा और अजय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा जॉन अब्राहम जल्द ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.