एक्टर जॉन अब्राहम दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. पर आज भी प्रोड्यूसर्स जॉन पर पूरी तरह विश्वास नहीं करते हैं. इसके पीछे की वजह एक्टर ने बताई. 'बाटला हाउस' और 'मद्रास कैफे' जैसी दमदार फिल्में देने के बावजूद जॉन का कहना है कि उन्हें प्रोड्यूसर्स को मनाना पड़ता है. स्टूडियो हेड्स उनकी फिल्म को सपोर्ट करें, इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. Ranveer Allahbadia संग बातचीत में जॉन ने बताया.
जॉन का फूटा गुस्सा
जॉन ने कहा- मैं आज भी फंडिंग्स और बजट को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहा हूं. मैंने 'विक्की डोनर' जैसी फिल्म को प्रोड्यूस किया था. अच्छी फिल्में इंडस्ट्री को देने के बावजूद मुझे स्टूडियो के हेड्स को कंविन्स करना पड़ता है कि वो मेरी फिल्म के लिए फंड्स निकालकर दें और इस पूरी प्रक्रिया को समझें, क्योंकि मेरी हर फिल्म अलग होती है. आज भी इन लोगों को मुझपर 100 फीसदी विश्वास नहीं हुआ है. वो मुझे कहते हैं कि मेरी फिल्म का बजट बहुत ज्यादा हाई है.
"स्टूडियो के हेड्स मुझे रिप्लाई ही नहीं करते हैं. क्योंकि मैं व्हॉट्सएप यूज नहीं करता इसलिए. पहली बात तो ये कि मैं व्हॉट्सएप इस्तेमाल नहीं करता. तो अगर मैं किसी को मैसेज कर रहा हूं तो वो रिप्लाई नहीं करता. काफी समय बीत जाता है, रिप्लाई नहीं आता."
स्टूडियो हेड्स नहीं करते रिप्लाई
"मैंने एक स्टूडियो के हे़ड को मैसेज किया तो उन्होंने लिखा कि वो मुझे रिप्लाई देंगे पर आज 4.5 महीने बीत चुके हैं, उनका रिप्लाई ही नहीं आया है अबतक. मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता, पर मैं एक रिप्लाई तो डिजर्व करता हूं. मुझे लगता है कि अगर लोग मुझमें थोड़ा भरोसा करेंगे तो मैं इंडियन सिनेमा में कुछ बदलाव लाने में जरूर मदद करना चाहूंगा. मैं ये नहीं कह रहा कि मैं पूरा गेम बदल दूंगा या फिर मैं गेम चेंजर हूं, पर मैं कोशिश जरूर कर सकता हूं."
सिर्फ इतना ही नहीं जॉन ने अपनी फीस को लेकर भी बात की. उनका कहना था कि वो किसी भी फिल्म के लिए अपनी 'औकात' से परे फीस नहीं चार्ज करते हैं. फिल्म पर उनकी फीस का बर्डन न पड़े, वो इस बात को सुनिश्चित करते हैं. हां, अगर फिल्म अच्छी कमाई करती है तो वो ज्यादा चार्ज करते हैं.
जॉन ने कहा- अगर फिल्म कमाई करेगी तो मैं भी उससे कमाई करूंगा. तो जो मेरी औकात है, उसी हिसाब से मैं फीस मांगता हूं. जो मेरा स्टैंडर्ड है, मैं फिल्म उसी हिसाब से करता हूं. बता दें कि जॉन आजकल फिल्म 'वेदा' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं.