जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ था. डायरेक्टर निखिल आडवाणी की इस फिल्म में जॉन के साथ शरवरी वाघ भी काम कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर तो काफी एक्शन भरा है लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जॉन का एक अलग ‘एक्शन’ काफी चर्चा में रहा.
इवेंट में जॉन एक जर्नलिस्ट पर भड़क गए थे और उन्होंने इस रिपोर्टर को काफी कुछ सुना डाला था. जर्नलिस्ट ने जॉन से पूछा था कि वो एक जैसी ही फिल्में क्यों कर रहे हैं, जो कुछ भी नया नहीं लेकर आ रही? इस सवाल का जवाब देते हुए जॉन काफी गुस्से में नजर आए थे. अब उन्होंने इस घटना पर बात की है.
जर्नलिस्ट पर गुस्से को जॉन ने ठहराया जायज
द रणवीर शो पॉडकास्ट में जॉन ने कहा, ‘मुझे पता है कि उस एक आदमी को वहां मुझे भड़काने के लिए, मुझे बुरा दिखाने के लिए, मुझे गुस्सा दिलाने के लिए प्लांट किया गया था. और मैं कहना चाहता हूं कि वो जीत गए और मैं हार गया क्योंकि मुझे गुस्सा आ गया.’ जॉन ने कहा कि वो सवाल उनसे ‘इरादतन’ गुस्सा दिलाने के लिए ही पूछा गया था.
जॉन ने अपने करियर के शुरुआती दौर का एक किस्सा बताया, जब एक मैगजीन एडिटर ने उनपर एक स्टोरी की थी कि कैसे उनका करियर खत्म हो चुका है. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि वो एडिटर अब ‘वेदा’ के को-प्रोड्यूसर हैं. जॉन ने जब पूछा कि वो उन्हें क्यों कामयाब होते नहीं देखना चाहते थे, तो उनके पास कोई वजह नहीं थी. 'मुझे ट्रेलर लॉन्च पसंद ही नहीं हैं क्योंकि आप फिर 20 साल पीछे जाते हैं, वही जर्नलिस्ट, वही अजीब सवाल, कोई सही सवाल नहीं पूछता और मेरे हिसाब से, इंडिया में एंटरटेनमेंट जर्नलिज्म खत्म हो चुका है' जॉन ने कहा.
'वेदा' के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ क्या था?
इवेंट पर जब एक जर्नलिस्ट ने जॉन को 'कुछ नया' करने की सलाह दी तो उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा, 'सबसे पहले तो क्या आपने ये फिल्म देखी है?' रिपोर्टर ने कहा, 'नहीं सर, मैंने ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया.' इसपर जॉन ने कहा, 'क्या मैं बुरे सवाल और बेवकूफों को कॉल आउट कर सकता हूं?'
फिर उन्होंने थोड़ा ठंडा होते हुए कहा, 'मैं आपको सीधा कहना चाहता हूं कि कि ये फिल्म अलग है. कम से कम मेरे लिए, मैंने जो किया है वो बहुत इंटेंस परफॉरमेंस है. चूंकि आपने फिल्म नहीं देखी है... शायद आपको पहले फिल्म देखनी चाहिए, तब जज करना चाहिए.' फिर जॉन ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'उसके बाद, मैं पूरी तरह आपका हूं. आप जो कहेंगे. लेकिन अगर आप गलत हुए, तो मैं आपको बुलाऊंगा और आपकी धज्जियां उड़ा दूंगा.'
'वेदा' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. जॉन की ये फिल्म, राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' के साथ क्लैश हो रही है.