scorecardresearch
 

जब जॉन को उनकी फिल्म मुहूर्त में आने से गार्ड ने रोका, ऋत‍िक रोशन ने लगाई आवाज...

जॉन अब्राहम को बाइक्स का काफी शॉक है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म के मुहूर्त पर रोक दिया गया था क्योंकि वो बाइक पर थे. उन्हें कोई पहचान नहीं रहा था लेकिन ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन उन्हें पहचान गए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन
अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का फिल्मी करियर काफी शानदार तरीके से शुरू हुआ था. उनकी पहली फिल्म 'जिस्म' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई अलग तरीके की फिल्में की जिसमें उन्हें सक्सेस हासिल हुई. जॉन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम भी अपने दम पर बनाया. लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर आप स्टार हो, तो आप बड़ी गाड़ियों में घूमते हुए अच्छे दिखते हैं. एक्टर के केस में वैसा नहीं था. उन्हें बाइक्स का बहुत शॉक है और उसी पर बैठकर कहीं भी जाना पसंद करते हैं. 

Advertisement

जॉन को रोका गया था अपनी फिल्म के मुहूर्त शूट पर

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने अपने शुरुआती करियर का मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वो अपनी फिल्म 'एतबार' के मुहूर्त शूट पर जा रहे थे, तब उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर रोक दिया था. क्योंकि वो सेट पर अपनी बाइक से पहुंचे थे. जॉन ने बताया, 'जब मैं अपनी फिल्म के पहले मुहूर्त शॉट पर गया था तब मैं वहां बाइक से पहुंचा था. वो फिल्म थी एतबार. ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन मेरे लिए फिल्म का क्लैप दे रहे थे.' जॉन ने आगे बताया कि उन्हें बाइक पर देखकर सिक्योरिटी गार्ड पहचान नहीं पाया. 

उन्होंने उन्हें बाहर ही रोक लिया था लेकिन इतने में ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की नजर उनपर पड़ी और वो अंदर आ गए. एक्टर ने बताया, 'ऋतिक और मैं स्कूल में एक ही क्लास में पढ़ चुके हैं. वो दिल के बहुत ही अच्छे हैं. मुझे सेट के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था क्योंकि मैं मोटरसाइकल पर था. गेट बंद थे और सिक्योरिटी गार्ड ने मुझसे पूछा कौन हो? मैंने कहा कि ये मुहूर्त मेरी फिल्म के लिए हो रहा है और तब उन्होंने मुझे अंदर जाने दिया. जैसे ही उन्होंने गेट खोला, सामने ऋतिक और अमिताभ बच्चन खड़े थे. वो मुझे इशारे से अंदर सेट पर बुला रहे थे कि आ जाओ.'

Advertisement

मोटरसाइकल पर पहुंचे थे जॉन, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने बुलाया अंदर

जॉन की फिल्म 'एतबार' में अमिताभ बच्चन और बिपाशा बासु भी शामिल थे. इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था और दिवंगत बिजनेसमैन रतन टाटा इसके प्रोड्यूसर थे. ये एक रोमांटिक साइक्लॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी.

वहीं बात करें जॉन की, तो वो इन दिनों हर तरफ अपनी फिल्म 'द डिप्लोमेट' के कारण छाए हुए हैं. ऑडियंस को उनकी फिल्म बहुत पसंद आ रही है. इस फिल्म में वो एक इंडियन डिप्लोमेट जे.पी.सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो एक इंडियन लड़की को पाकिस्तान से वापस उसके देश लेकर आता है. इस फिल्म को 'स्पेशल ऑप्स' जैसी वेब सीरीज डायरेक्ट कर चुके शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. 'द डिप्लोमेट' को जॉन ने खुद प्रोड्यूस भी किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement