scorecardresearch
 

जब 'जिस्म' में बिपाशा संग जॉन ने दिया इंटिमेट सीन, बोले- कोई मुझसे पूछेगा मैं कम्फर्टेबल हूं या नहीं?'

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने पहली बार 'जिस्म' में साथ काम किया था. फिल्म में दोनों के कई इंटिमेट सीन थे जो उस समय के स्टैण्डर्ड के हिसाब से बहुत बोल्ड थे. ऐसे सीन्स शूट करते हुए जॉन अब्राहम ने फिल्म की प्रोड्यूसर पूजा भट्ट से ऐसा सवाल पूछ लिया था जिससे उन्हें अपनी बड़ी गलती का एहसास हुआ.

Advertisement
X
'जिस्म' में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु
'जिस्म' में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु

RRR के गाने 'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने वाले एमएम कीरावानी आजकल काफी चर्चा में हैं. राजामौली की फिल्म ऑस्कर की रेस में है और एक्सपर्ट्स ऑस्कर ट्रॉफी आने का सबसे ज्यादा चांस भी कीरावानी के गाने से ही लग रहा है. तेलुगू और साउथ की बाकी भाषाओं में कई बड़े हिट गाने देने वाले कीरावानी ने एमएम करीम के नाम से हिंदी में भी यादगार गाने बनाए हैं. और उनके सबसे पॉपुलर गानों में से 3 तो जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु की फिल्म 'जिस्म' में थे. 

Advertisement

अब से ठीक 20 साल पहले, यानी 17 जनवरी 2003 को रिलीज हुई 'जिस्म' में कीरावानी के गाने 'अवारापन बंजारापन' 'जादू है नशा है' और 'चलो तुमको लेकर चलें' बहुत पॉपुलर हुए. ये तीनों गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में पाए जाते हैं. फिल्म के गाने बनाने वाले संगीतकार का नाम भले लोगों को कुछ समय बाद भूल गया हो, मगर 'जिस्म' को लोग बोल्ड और इंटिमेट सीन्स के लिए याद करते हैं. 

जॉन और बिपाशा के सीन्स से मचा था तूफान 
'जिस्म' जॉन अब्राहम की पहली फिल्म थी और इस फिल्म में बिपाशा बासु के साथ उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगाने वाली थी. जिस्म उन मेनस्ट्रीम फिल्मों में थी जिन्होंने 2000s के शुरुआत में इरोटिक-थ्रिलर का ट्रेंड शुरू किया. अमित सक्सेना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी थी और प्रोड्यूसर उनकी बेटी पूजा भट्ट थीं. 

Advertisement

जॉन और बिपाशा के इंटिमेट सीन्स जिस तरह फिल्माए गए थे वो आज भी बहुत बोल्ड माने जाते हैं. उस समय की ऑडियंस के लिए तो ये सीन अपने आप में एक शॉक की तरह थे. 'जिस्म' को उन फिल्मों की लिस्ट में डाला जा सकता है, जिसे लोग घर पर बिना बताए देखने जाते थे. उस दौर में जॉन और बिपाशा के लिए इंटिमेट सीन शूट करना भी किसी चैलेंज से कम नहीं था.

आज फिल्मों में ऐसे सीन्स के लिए खास तौर पर इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर रखे जाते हैं, जो सीन करते हुए एक्टर्स के कम्फर्ट का ध्यान रखते हैं और बताते रहते हैं कि कहां ब्रेक लगाना है. लेकिन 2003 में ऐसा नहीं था. ऐसे में पूजा भट्ट इंटिमेट सीन्स शूट करते हुए बार-बार ये चेक करती रहती थीं कि बिपाशा बसु कम्फर्टेबल हैं या नहीं. मगर जॉन अब्राहम ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि वो हैरान रह गईं. 

जॉन के सवाल पर पूजा को हुआ गलती का एहसास 
बाद के एक इंटरव्यू में 'जिस्म' पर बात करते हुए पूजा भट्ट ने बताया, 'मैं उन्हें ये बता रही थी कि हमें चाहिए क्या और बिपाशा को बता रही थी कि हमें ये करना है लेकिन अगर तुम कम्फर्टेबल नहीं हो तो रहने देते हैं. और जॉन ने में तरफ देखते हुए कहा- 'एक्सक्यूज मी? क्या कोई मुझसे भी पूछेगा कि ये करने में मैं कम्फर्टेबल हूं या नहीं?'

Advertisement

पूजा ने कहा कि जॉन के सवाल ने उन्हें एकदम सरप्राइज कर दिया और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. पूजा ने बताया, 'मेरे लिए ये ऐसा था जैसे किसी ने बाल्टी भर ठंडा पानी मेरे ऊपर फेंक दिया हो. और मुझे लगा कि हम महिलाएं इस बात में कितना यकीन रखती हैं कि सिर्फ महिलाओं को ही इंटिमेट सिचुएशन में ऑकवर्डनेस होती है. बेचारा जॉन!' 

सोचकर देखिए, जॉन अब्राहम पहली फिल्म कर रहे थे और उसी में उन्हें इंटिमेट सीन करना था. ऊपर से ये सीन फिल्म की पूरी यूनिट के सामने होते हैं और कहने को ही एक्टर्स को 'इंटिमेसी' मिलती है क्योंकि कैमरा और सब लोगों की नजर आप पर होती है. लेकिन जॉन ने इन सीन्स को अच्छे से हैंडल किया और शुरूआती सालों में उनकी स्क्रीन इमेज इन फिल्मों से ही बनी. इंडस्ट्री में 20 साल के बाद जॉन अब एक अच्छे एक्टर और एक्शन स्टार के तौर पर देखे जाते हैं. कहा जाता है कि 'जिस्म' के सेट पर ही जॉन और बिपाशा ने डेट करना शुरू किया था. दोनों 8 साल रिलेशनशिप में रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement