बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में अपनी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर की थी. इनमें उनकी बॉडी फिटनेस देख फैंस ने उनकी तुलना मशहूर रेसलर John Cena से की थी. सोशल मीडिया पर वारयल अरशद की यह फोटो अब लगता है John Cena तक भी पहुंच ही गई है. रेसलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरशद की यह तस्वीर साझा की है.
John Cena ने अरशद की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो को बिना किसी कैप्शन के साझा किया है. यह देख कहना गलत नहीं होगा कि वे अरशद की बॉडी से इंप्रेस हैं. अब जब John ने यह फोटो शेयर की तो ऐसे में यूजर्स का कमेंट आना लाजिमी है. कई लोगों ने John की तारीफ की है तो कुछ ने इसे अरशद की उपलब्धि बताई है.
इतनी टैलेंटेड हैं शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत, पियानो बजाते शेयर किया वीडियो
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में सर्किट यानी अरशद के डायलॉग को लिखा- 'भाई ने बोला अपलोड करने का तो करने का पागल है क्या.' दूसरे यूजर ने लिखा- John Cena भारतीय हैं. एक और यूजर ने लिखा- भाई आप सच में John Cena ही हैं ना कोई जर्नादन सिंह तो नहीं. एक अन्य यूजर लिखते हैं- ऐ सर्किट John Cena को एक जादू की झप्पी दे ना.
अरशद के बाद इमरान हाशमी का ट्रांसफॉर्मेशन, जमकर बहा रहे पसीना, वीडियो वायरल
अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे अरशद
मालूम हो अरशद अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए इतना पसीना बहा रहे हैं. एक्टर ने फोटो शेयर कर लिखा था- 'अभी और भी आगे जाना है पर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शेप में आ रहा हूं...' अरशद का यह बदला हुआ लुक देखकर आशीष चौधरी, रणवीर सिंह समेत फैंस ने उनकी तारीफ की थी. एक यूजर ने लिखा- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं है सर जी.'