फिल्म 'पठान' ने भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया था. शाहरुख खान की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म के कई सीन्स वायरल हुए और इनके बारे में इंटरनेट पर चर्चा हुई. इसमें से सबसे फेमस सीन था, सलमान खान के किरदार टाइगर के साथ शाहरुख के किरदार पठान की बातचीत का. ये सीन सोशल मीडिया पर अभी तक छाया हुआ है. अब कॉमेडियन जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला ने दोनों के इस फेमस सीन को री-क्रिएट किया है.
जॉनी-सौरभ ने री-क्रिएट किया पठान का वायरल सीन
जॉनी और सौरभ जल्द ही अपना नया कॉमेडी शो 'पॉप कौन' लेकर आ रहे हैं. इस शो को डायरेक्टर फरहाद समजी ने बनाया है. ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला है. ऐसे में दोनों कॉमेडी किंग्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पठान के सीन को री-क्रिएट करते दिख रहे हैं.
वीडियो में जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला को ट्रेन की पटरी पर बैठे देखा जा सकता है. दोनों जमीन से कहीं ऊपर हैं. दोनों के बीच अगला कॉमेडी किंग कौन होगा इस बारे में बात हो रही है. जॉनी, सौरभ से कहते हैं- 30 साल हो गए है यार कॉमेडी करते-करते. मैं सोच रहा हूं ये सब छोड़ दूं. लेकिन मैं सोचता हूं कि हमारी जगह लेगा कौन?'
इसके बाद दोनों बैठकर यंग कॉमेडियन्स के बारे में बात करते हैं. हिंट कपिल शर्मा की तरफ जाता है. सौरभ कहते हैं- क्या वो सही रहेगा, अरे वो जो अपने टीवी शो पर लोगों को बुलाता है. लेकिन फिर दोनों कपिल को रिजेक्ट कर देते हैं. बाद में जॉनी लीवर कहते हैं कि देश की कॉमेडी का सवाल है. बच्चों पर नहीं छोड़ सकते. हमें ही करना होगा. इसपर सौरभ शुक्ला पूछते हैं- मगर कैसे?
फैंस को पसंद आया अंदाज
फैंस को सौरभ और जॉनी का नया वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स इसे पठान का पैरलेल यूनिवर्स बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि दोनों के शो का वो बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 'पठान' की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने काम किया है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को बनाया है. सलमान खान फिल्म में कैमियो अपीयरेंस करते दिखे हैं.