scorecardresearch
 

पोर्नोग्राफिक केस: रोल देने के बहाने अभिनेत्रियों से कराए बोल्ड सीन- मुंबई पुलिस

राज कुंद्रा (raj kundra) पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है. गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. इस केस में राज कुंद्रा के बाद रेयान जॉन नाम के एक और शख्स को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में (File-PTI)
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल एप्पल और प्ले स्टोर से हटा दिया गया था Hotshots
  • केनरिन इंग्लैंड में कुंद्रा के जीजा के स्वामित्व वाली कंपनीः पुलिस
  • राज कुंद्रा को अब 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया

अश्लील फिल्में (Porn film case) बनाने के आरोप में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया. राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भी भेज दिया गया है. पूरे मामले में मुंबई पुलिस जेसीपी मिलिंद ने कहा कि अभिनेत्रियों से बड़ी भूमिका देने के बहाने बोल्ड सीन कराए गए.

Advertisement

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), मिलिंद भारम्बे ने आज कहा कि पोर्न फिल्म बनाने के मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि उभरती अभिनेत्रियों को वेब सीरीज में भूमिका देने के बहाने बोल्ड सीन करने के लिए तैयार किया जाता था. कुछ महिलाओं ने पुलिस से संपर्क भी किया कि रोल देने के बहाने इन छोटे दृश्यों को वेबसाइटों और ऐप्स पर अपलोड किया गया था.

क्लिक करें --- पोर्नोग्राफिक केस: राज की गिरफ्तारी पर उनके वकील ने उठाए सवाल, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

प्ले स्टोर से पिछले साल हटा दिया गया हॉटशॉटः पुलिस

मिलिंद भारम्बे ने कहा कि मामले में गिरफ्तार आरोपी उमेश कामत राज कुंद्रा के साथ काम करता पाया गया. कुंद्रा वियान कंपनी के मालिक हैं, जिसका केनरिन कंपनी के साथ समझौता भी है. केनरिन इंग्लैंड में कुंद्रा के जीजा के स्वामित्व वाली कंपनी है. केनरिन का अपना Hotshot (हॉटशॉट) ऐप भी है. Hotshot ने अश्लील क्लिप अपलोड की थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हॉटशॉट का स्वामित्व इंग्लैंड स्थित कंपनी के पास है लेकिन इसका संचालन कुंद्रा की कंपनी वियान द्वारा किया जाता है. मुंबई में वियान कार्यालय में तलाशी के बाद सबूतों को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि Hotshots को एप्पल स्टोर द्वारा जून 2020 में जबकि गूगल प्ले स्टोर द्वारा नवंबर 2020 में हटा लिया गया था.

राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है. गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. इस केस में राज कुंद्रा के बाद रेयान जॉन नाम के एक और शख्स को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया.

राज कुंद्रा (Raj Kundra arrest) को अब 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. कुंद्रा समेत मामले में अन्य 10 लोग भी आरोपी हैं. कुंद्रा के अलावा अन्य 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें जॉन रेयान, प्रतिभा नालावडे, यासमीन खान उर्फ यासमीन खासनवीस, मोनू जोशी, वंदना तिवारी उर्फ गहना वश‍िष्ठ, भानू सूर्यम ठाकुर, मोहम्मद सैफी, उमेश कामत, दीपांकर खासनवीस, तनवीर हाशमी का नाम शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement