हिंदी सिनेमा में सबसे पहला चॉकलेटी हीरो कौन था? ये सवाल कई दफा लोगों के दिमाग में आता है. कुछ कहते हैं सलमान खान कुछ कहते हैं शाहरुख खान तो कुछ कहते हैं आमिर खान. मगर ये जानने के लिए हमें जरा और पीछे जाना होगा. 70 का दौर? नहीं. 60 का दौर. हां. एक बंगाली एक्टर जिसका आकर्षण उस समय के बाकी स्टार्स से एकदम अलग था. नाम है जॉय मुखर्जी. ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड में जॉय मुखर्जी के साथ सबसे पहले चॉकलेटी एक्टर का टैग जुड़ा.
जॉय मुखर्जी की पर्सनालिटी बड़ी दमदार थी. लंबी हाइट, गोरा रंग, स्लिम बॉडी, घने बाल और एक मस्ती भरा अंदाज. उनके अंदर एक ब्वाइश चार्म था जो उस समय के किसी एक्टर में नहीं पाया जाता था. उनकी को-स्टाक सायरा बानो उन्हें मैड मैन कह कर बुलाती थीं. उनकी तुलना भी हॉलीवुड के सुपरस्टार रॉक हडसन से की जाती थी. जॉय मुखर्जी ने भले ही कम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और उनकी फिल्मों को ज्यादा बड़ी सफलता भी नहीं मिली मगर उनके अंदाज को हमेशा पसंद किया गया. लड़कियों के बीच में उनका अलग ही क्रेज था. जॉय मुखर्जी का जन्म 24 फरवरी, 1939 को झांसी में हुआ था. वे लव इन शिमला, जिद्दी, लव इन टोकियो, शागिर्द और पुरस्कार और इंस्पेक्टर जैसी फिल्मों में नजर आए.
दिलीप कुमार, देव आनंद और राज कपूर के दौर में जॉय मुखर्जी हिंदी सिनेमा में आए थे. धर्मेंद्र, शम्मी कपूर और शशि कपूर जैसे खूबसूरत एक्टर्स पहले ही अपना डेब्यू कर चुके थे. ऐसे में जॉय मुखर्जी के लिए इंडस्ट्री में जगह बना पाना इतना आसान नहीं था मगर उनकी शानदार पर्सनालिटी और अट्रैक्टिव फिजीक का ही नतीजा था कि उन्हें कई सारी फिल्में ऑफर हुईं. शायद किसी बंगाली एक्टर को इतनी फिल्में ऑफर नहीं हुईं. शायद इसीलिए उन्हें एक्टर अहेड ऑफ हिज टाइम भी कहा जाता था. मगर ये सब ऐसे मुमकिन था भी नहीं. जॉय के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर सशाधर मुखर्जी जॉय की फिटनेस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट थे. दिलीप कुमार ने भी एक इंटरव्यू में इक बात का जिक्र किया था.
काजोल संग खास है रिश्ता-
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल संग जॉय मुखर्जी का रिश्ता बेहद खास है. दरअसल सशाधर मुखर्जी के पांच बेटे थे. रोनो मुखर्जी, देब मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, शोमू मुखर्जी और शुबिर मुखर्जी. शोमू मुखर्जी ने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा से शादी की. इस शादी से उन्हें काजोल और तनीषा मुखर्जी नाम की दो लड़कियां हैं. इस लिहाज से जॉय मुखर्जी रिश्ते में तनीषा और काजोल के अंकल हैं.