scorecardresearch
 

Devara Release Date: सैफ अली खान की सर्जरी से टली 'देवरा' की रिलीज? सामने आया अपडेट

देवरा फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इस पैन इंडिया फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. वहीं जाह्नवी कपूर इस फिल्म से अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इसे स्क्रीन्स पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. 

Advertisement
X
सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर
सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर

सैफ अली खान पिछले दिनों कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. बताया गया था कि उनके ट्रायसेप्स की सर्जरी हुई. अब उनकी हालत में सुधार है. लेकिन खबरे हैं कि इस वजह से उनकी आने वाली फिल्म 'देवरा' में रुकावट आ गई है. ऐसे में फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि सोर्स की मानें तो ये खबर गलत है, फिल्म में देरी की वजह कुछ और है. 

Advertisement

सैफ की वजह से टली देवरा

देवरा फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इस पैन इंडिया फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. वहीं जाह्नवी कपूर इस फिल्म से अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इसे स्क्रीन्स पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. 

इसकी वजह पहले सैफ की बिगड़ी हालत बताई जा रही थी. सैफ पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई. टीम की ओर से बताया गया था कि शूटिंग करते हुए उनकी एक पुरानी चोट ट्रिगर हो गई, जिस वजह से ये सर्जरी अभी कराना जरूरी हो गया. माना गया कि इसी वजह से देवरा की शूटिंग रुक गई और फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया. 

Advertisement

सैफ ने पूरी की शूटिंग

लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक इनसाइडर ने बताया कि देवरा में देरी सैफ की चोट का नतीजा नहीं है. सैफ की सर्जरी फिल्म रिलीज में देरी होने का कोई लेनादेना नहीं. सैफ अपनी हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं. ये देरी वीएफएक्स और म्यूजिक की वजह से हो रही है. मेकर्स रिलीज से पहले फिल्म के एक एक सीन को लेकर पूरी तरह से श्योर होना चाहते हैं. वो बिल्कुल भी कम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं. इस कारण रिलीज डेट टाली गई है. 

जूनियर एनटीआर की आखिरी रिलीज RRR ऑस्कर जीत चुकी है. फिल्म ने करोड़ों कमाए हैं. ऐसे में स्टार भी कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. वो देवरा का बेस्ट वर्जन लोगों के सामने रखना चाहते हैं. पहले फिल्म को 5 अप्रेल को रिलीज किया जाना था. लेकिन अब मेकर्स साले के आखिरी 6 महीनों की डेट तलाश रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement