scorecardresearch
 

Jubin Nautiyal के शो कैंसल, उठी गिरफ्तारी की मांग, सिंगर बोले- फैंस निराश ना हों

शनिवार को ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हो रहा था. ये ट्रेंड जुबिन नौटियाल के फैंस के लिये काफी शॉकिंग था. इसके बाद अफवाह उड़ी कि जुबिन का अपकमिंग कॉन्सर्ट कैंसल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर उड़ी इन अफवाहों का जवाब देते हुए जुबिन ने एक ट्वीट किया है.

Advertisement
X
 जुबिन नौटियाल
जुबिन नौटियाल

सोशल मीडिया पर सेलेब्स को लेकर हर दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड होता रहता है. शनिवार को ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हो रहा था. सवाल ये था कि आखिर रातों-रात ऐसा क्या हुआ जो लोग सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) को अरेस्ट करने की मांग करने लगे. यूजर्स के इस गुस्से की वजह जुबिन के अपकमिंग कॉन्सर्ट का पोस्टर था. पोस्टर को लेकर इतना बवाल क्यों किया गया. इस पर भी बात करेंगे, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि जुबिन नौटियाल ने कॉन्सर्ट के कैंसल होने की अफवाह पर क्या कहा है. 

Advertisement

क्या है मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया पर सिंगर के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर शेयर किया गया था. पोस्टर को लेकर दावा किया गया कि शो का ऑर्गनाइजर भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है, जिसका नाम जय सिंह है. कई यूजर्स ने ये भी कहा कि ये शख्स जय सिंह नहीं, बल्कि रेहान सिद्दिकी है. कुछ यूजर्स ने जय सिंह पर खलिस्तान को सपोर्ट करने का भी आरोप लगाया. इस पूरे बवाल के बाद अब कहा जा रहा है कि जुबिन नौटियाल का यूएस-कनाडा टूर कैंसल कर दिया गया है. हांलाकि, ये सच नहीं हैं. सच ये है कि जुबिन नौटियाल का US टूर अभी नहीं, बल्कि बहुत पहले ही कैंसल कर दिया गया था. सिंगर के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए टूर कैंसल होने वाली खबर को अफवाह बताया है. 

Advertisement
जुबिन नौटियाल के मैनेजर की पोस्ट

सोशल मीडिया पर फैली अफवाह के बाद जुबिन ने एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में वो लिखते हैं, हैलो दोस्तों और ट्विटर फैमिली. अगले महीन मैं पूरी तरह से ट्रैवलिंग और शूटिंग में बिजी हूं. किसी तरह की अफवाह से निराश ना हों. मैं देश से प्यार करता हूं. मैं आप सबसे प्यार करता हूं. 

इस ट्रेंड में यूजर्स ने सिर्फ जुबिन का नाम ही नहीं खींचा, बल्कि उन्होंने अरिजीत सिंह को भी टारगेट किया. यूजर्स का कहना है कि अरिजीत भी जय सिंह नाम के शख्स के साथ कॉन्सर्ट कर चुके हैं. हांलाकि, अब तक उन्होंने कुछ नहीं कहा है. उम्मीद है कि जुबिन का ये ट्वीट देख कर उनके फैंस को थोड़ी राहत मिली होगी. 

हेटर्स को दिया जवाब 
जुबिन नौटियाल का ये ट्वीट उन सभी हेटर्स को दो टूक जवाब है, जो उन्हें देशद्रोही कह रहे थे. इसके साथ ही जुबिन ने ट्वीट से ये भी बता दिया है कि फैंस को टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. यानी जुबिन का कॉन्सर्ट होगा, लेकिन अभी वो बिजी चल रहे हैं. बस यही वजह है कि उन्होंने पहले ही कॉन्सर्ट कैंसल कर दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement