scorecardresearch
 

जुबिन नौटियाल ने कॉपी किया पाकिस्तानी सिंगर का गाना-स्टाइल? नया म्यूजिक वीडियो हुआ ट्रोल

सिंगर जुबिन नौटियाल का नया गाना 'मस्त आंखें' चर्चा में बना हुआ है. इस गाने को सुनने के बाद कई यूजर्स का कहना है कि ये पाकिस्तानी सिंगर ताहेर शाह के गाने 'आई टू आई' से काफी मिलता-जुलता है. गाने को सुनने से लेकर इसके म्यूजिक वीडियो तक में कई समानताएं हैं. इसे लेकर जुबिन और टी सीरीज का मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement
X
जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार, पाकिस्तानी सिंगर ताहेर शाह
जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार, पाकिस्तानी सिंगर ताहेर शाह

भारत के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल का नया गाना 'मस्त आंखें' रिलीज के साथ ही हर तरफ छा गया है. इस गाने को उन्होंने तुलसी कुमार के साथ गाया है. गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसके चर्चे सरहद के उस पार पाकिस्तान में भी हो रहे हैं. कई यूजर्स का आरोप है कि जुबिन ने पाकिस्तान के जाने-माने सिंगर ताहेर शाह के एक गाने को कॉपी किया है.

Advertisement

जुबिन ने कॉपी किया ताहेर का गाना?

बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को नोटिस कर दावा किया है कि जुबिन ने ताहेर के फेमस गाने आई टू आई को कॉपी किया है. इतना ही नहीं गाने के वीडियो में जुबिन नौटियाल का लुक भी ताहेर शाह से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है. म्यूजिक कम्पोजर मयूर जुमानी ने दोनों गानों के एक जैसा सुनाई देने और दोनों के बोल के एक जैसा होने के बारे में वीडियो शेयर किया था. इसपर कई दूसरे यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया.

'मस्त आंखें' और 'आई टू आई' गाने के वीडियो को देख जाए तो दोनों में ही आंखों से प्यार का इजहार करने के बारे में बात हो रही है. गाने के लीरिक्स काफी हद तक मिलते-जुलते हैं. जुबिन और ताहेर एक जैसे दिखाई भी दे रहे हैं. मयूर ने अपने वीडियो में दोनों गानों के ऑडियो को मिलाया तो दोनों काफी हद तक एक जैसे सुनाई दे रहे थे. इसके बाद से ही इंटरनेट पर जुबिन के गाने का मजाक बनाना शुरू हो गया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mayur Jumani (@mayurjumani)

यूजर्स का कहना है कि किसी के काम को कॉपी करना गलत बात है. कई ने गाने और प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज का मजाक भी उड़ाया. पाकिस्तानी यूजर्स भी गाने को लेकर सिंगर और वीडियो के मेकर्स के पीछे पड़ गए हैं. 

2013 में मिला था फेम

ताहेर शाह के गाने 'आई टू आई' के बारे में बात करें तो ये 2013 में रिलीज हुआ था. इसी गाने की वजह से पाकिस्तानी सिंगर ताहेर शाह को भारत में फेम मिला था. गाने के वीडियो में ताहेर को अलग-अलग लुक्स में देखा गया था. बताया जाता है कि इस गाने के लीरिक्स लिखने में ताहेर को डेढ़ साल का समय लगा था.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी सिंगर पर पाकिस्तानी आर्टिस्ट के काम को कॉपी करने का इल्जाम लगा हो. इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने बेशर्म रंग के अपने गाने की कॉपी होने का हिंट पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने दिया था. इसके अलावा कनिका कपूर पर भी पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने अपने गाने को कॉपी करने का इल्जाम लगाया था. हालांकि बाद में कनिका ने इस इल्जाम को खारिज कर दिया था और कहा था कि उन्होंने कोई फोक सॉन्ग कॉपी नहीं किया. 

 

Advertisement
Advertisement