कुछ हफ्ते पहले ही सिंगर जुबीन नौटियाल ने दिल गलती कर बैठा है सॉन्ग रिलीज किया है. गाने को मिले मिलियन्स व्यूज के बावजूद इसके क्रेडिट और रीक्रिएशन को लेकर नेगिटेव कमेंट्स की भरमार है.
जुबीन क्रेडिट वाले सवाल पर कहते हैं, मैंने जब-जब किसी गाने को री-क्रिएट किया है, तो मैं अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें क्रेडिट देता ही हूं. मेरे पोस्ट के नीचे, मैंने हर जगह क्रेडिट देने की कोशिश की है. रही बात दिल गलती की, तो इसमें बड़ा कंफ्यूजन है.
तैमूर, जहांगीर के बाद चर्चा में Sapna Choudhary के बेटे का नाम, बर्थडे पोस्ट में बताया
'इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था...हद है', ड्रग्स केस पर मीका सिंह का तंज
मुझे लगता था नुसरत साहब का गाना है
जुबीन आगे कहते हैं, मुझे एक लंबे समय तक लगता रहा यह तो नुसरत साहब का गाना है. फिर पता चला कि यह गाना तो नुसरत जी ने कभी गाया ही नहीं है. इससे पहले भी एक और गाना गाया था, घर आजा दिल नईय़ों लगता, इसे जब रिलीज किया तो पता ही नहीं था कि आखिर यह गाना है किसका. लंबे समय बाद पता चला कि यह तो नुसरत साहब का गाना है, जो कभी रिलीज ही नहीं हुआ. यह गाना नुसरत साहब ने बाली सगुन को दिया था.
अब क्रेडिट्स को वैल्यू दी जा रही है
जुबीन कहते हैं, आज की तारीख में देखा जाए, तो इतना ज्यादा क्रेडिट को वैल्यू दी जा रही है, यह काफी सुकून देता है. वर्ना पहले तो लोग यही समझते थे कि सलमान खान टीवी पर गाना गा रहा है और म्यूजिशियन पीछे बैठे हैं. हम उस तरह के समय से गुजरे हैं. इसलिए आज क्रेडिट्स को लेकर इतना कंफ्यूजन भी है. कोई बोलता है मेरा गाना है, कोई दूसरा भी उसी गाने पर क्लेम करता है. मैं मानता हूं जिस तरह रॉयल्टीज को लेकर बातें सामने आई हैं, यह हमारे लिए फायदेमंद है. म्यूजिक राइट्स का सिस्टम बन रहा है. कुछ समय पहले, तो सिस्टम नाम की चीजें ही नहीं थी. कितने कल्ट कंपोजर रहे हैं, जिन्होंने शौहरत-दौलत कमाई है और इस दुनिया से चल बसे हैं लेकिन कई साल बाद पता चलती है कि उनका यह गाना बाहर के किसी इंग्लिश गाने से मिलती जुलती है. ऐसे कई सारे उदाहरण है.