काफी समय से फिल्मी फैंस करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही सारी स्टारकास्ट रोज किसी ना किसी तरह से इसका प्रमोशन कर रही है. जिससे दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर लगातार एक्साइटमेंट बनी हुई है. आप फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं ना. फिर देर किस बात फिल्म को लेकर आई नई अपडेट आपके लिये ही है.
रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर
जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर रिलीज करके सिनेमा लवर्स की धड़कनें तेज कर दी हैं. दिलचस्प बात ये है कि करण ने एक नहीं, बल्कि एक साथ चार पोस्टर रिलीज किये हैं. पहले पोस्टर में वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Aaiye, iss parivaar ka hissa baniye! A true family entertainer coming your way - with emotions and love. See you in cinemas on 24th June! @apoorvamehta18 @AndhareAjit @AnilKapoor #NeetuKapoor @varun_dvn @advani_kiara @ManishPaul03 @iamMostlySane @raj_a_mehta pic.twitter.com/DcVZOfwb2P
— Karan Johar (@karanjohar) May 13, 2022
Aashram 3 Trailer: खुल गया बदनाम आश्रम, 3 जून को दर्शन देने आ रहे हैं 'कलयुग के भगवान'
वहीं दूसरे पोस्टर में कियारा-नीतू कपूर और वरुण-अनिल की जोड़ी अपनी ताकत दिखाते नजर आ रहे हैं. वरुण, अनिल कपूर, कियारा और नीतू कपूर स्टारर फिल्म में टीवी एंकर मनीष पॉल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राजक्ता कोहली सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आये हैं. जुग जुग जियो के सारे पोस्टर काफी कलरफुल और दिलचस्प लगे रहे हैं, जिन्हें देख कर फिल्म देखनी की बेताबी बढ़ना आम बात है.
पोस्टर शेयर करते हुए करण लिखते हैं, आईये, इस परिवार का हिस्सा बनिये. एक सच्चा पारिवारिक मनोरंजन आपके रास्ते में आ रहा है, भावनाओं और प्यार के साथ. 24 जून को सिनेमाघरों में. हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपनी पर्सनल फोटोज पोस्ट करके फिल्म का प्रमोशन किया था.
बस अब क्या है कुछ वक्त का इंतजार फिर मिलते हैं हम सिनेमाहाल, तैयार हो फिल्म देखने के लिये.