scorecardresearch
 

Jug Jugg Jeeyo का पोस्टर रिलीज, वरुण धवन-कियारा से ज्यादा शानदार नीतू कपूर का लुक

दूसरे पोस्टर में कियारा-नीतू कपूर और वरुण-अनिल की जोड़ी अपनी ताकत दिखाते नजर आ रहे हैं. वरुण, अनिल कपूर, कियारा और नीतू कपूर स्टारर फिल्म में टीवी एंकर मनीष पॉल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राजक्ता कोहली सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आये हैं.

Advertisement
X
कियारा अडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर
कियारा अडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 जून को रिलीज हो रही है फिल्म
  • मनीष पॉल भी होंगे फिल्म का हिस्सा

काफी समय से फिल्मी फैंस करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही सारी स्टारकास्ट रोज किसी ना किसी तरह से इसका प्रमोशन कर रही है. जिससे दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर लगातार एक्साइटमेंट बनी हुई है. आप फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं ना. फिर देर किस बात फिल्म को लेकर आई नई अपडेट आपके लिये ही है. 

Advertisement

रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर
जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर रिलीज करके सिनेमा लवर्स की धड़कनें तेज कर दी हैं. दिलचस्प बात ये है कि करण ने एक नहीं, बल्कि एक साथ चार पोस्टर रिलीज किये हैं. पहले पोस्टर में वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Aashram 3 Trailer: खुल गया बदनाम आश्रम, 3 जून को दर्शन देने आ रहे हैं 'कलयुग के भगवान'

वहीं दूसरे पोस्टर में कियारा-नीतू कपूर और वरुण-अनिल की जोड़ी अपनी ताकत दिखाते नजर आ रहे हैं. वरुण, अनिल कपूर, कियारा और नीतू कपूर स्टारर फिल्म में टीवी एंकर मनीष पॉल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राजक्ता कोहली सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आये हैं. जुग जुग जियो के सारे पोस्टर काफी कलरफुल और दिलचस्प लगे रहे हैं, जिन्हें देख कर फिल्म देखनी की बेताबी बढ़ना आम बात है. 

Advertisement

Mahesh Babu को मिला Kangana ranaut का सपोर्ट, बोलीं- तेलुगू नंबर 1 इंडस्ट्री, बॉलीवुड उन्हें सच में अफॉर्ड नहीं कर सकता

पोस्टर शेयर करते हुए करण लिखते हैं, आईये, इस परिवार का हिस्सा बनिये. एक सच्चा पारिवारिक मनोरंजन आपके रास्ते में आ रहा है, भावनाओं और प्यार के साथ. 24 जून को सिनेमाघरों में. हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपनी पर्सनल फोटोज पोस्ट करके फिल्म का प्रमोशन किया था.

बस अब क्या है कुछ वक्त का इंतजार फिर मिलते हैं हम सिनेमाहाल, तैयार हो फिल्म देखने के लिये. 

 

Advertisement
Advertisement