'मोहब्बतें' फिल्म में शाहरुख खान ने स्टूडेंट्स में से एक का किरदार निभाने वाले एक्टर जुगल हंसराज आजकल स्क्रीन पर जरा कम ही नजर आते हैं. मगर अब वो एक थ्रिलर प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट में जुगल के साथ सुनील शेट्टी और पूजा भट्ट भी नजर आएंगे.
गुरुवार को इस प्रोजेक्ट से जुगल हंसराज का लुक सामने आया है जिसे देखने के बाद फैन्स को यकीन नहीं हो पा रहा कि ये वही हैं. इस थ्रिलर प्रोजेक्ट के मेकर्स लायंसगेट इंडिया ने जुगल का ये लुक शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.
खूंखार विलेन बने जुगल हंसराज
मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जुगल का लुक शेयर किया. फोटो में जुगल बढ़े हुए बाल और दाढ़ी के साथ दिख रहे हैं. वो तिरछी नजर से कैमरे की तरफ इस अंदाज में देख रहे हैं जैसे शो के लीड किरदारों की जिंदगी में कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. ग्रे हेयर में नजर आ रहे जुगल बहुत सारे इंस्ट्रूमेंट्स लेकर बैठे हुए हैं, जो बताता है कि उनका किरदार किसी डिवाइस पर काम कर रहा है और तबाही मचाने वाला है.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ऐसी दुनिया, जहां इरादे छुपे हुए हैं और अराजकताओं का राज है, वो उसे जला देने के लिए तैयार है. इस किरदार के साथ पहली बार एक नई टेरिटरी में, लायंसगेट इंडिया के एक आने वाले प्रोजेक्ट में.' कैप्शन के साथ जिस अंदाज में एक्टर सुनील शेट्टी को 'हाय!' कहा गया है, उससे ये हिंट मिलता है कि इस नए प्रोजेक्ट में जुगल की सीधी टक्कर सुनील शेट्टी से होने वाली है.'
लोगों के दिमाग में है जुगल हंसराज की अलग इमेज
जुगल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'मासूम' और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में काम किया है. बतौर हीरो वो 'मोहब्बतें' और 'हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे' जैसी फिल्मों में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को जुगल चॉकलेटी बॉय वाले रोमांटिक किरदारों में याद रहते हैं. मगर अब उनका ये खूंखार विलेन वाला अवतार लोगों को हैरान कर रहा है.
जुगल के इस नए लुक पर सोशल मीडिया की जनता सरप्राइज और फायर इमोजी के साथ रियेक्ट करती नजर आई. इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखने का बहुत इंतजार रहेगा.'
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुगल अपने इस किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'एक डार्क और सनकी साइड को एक्सप्लोर करना मेरे लिए एक्साइटिंग और चैलेंजिंग दोनों रहा. एक एक बिल्कुल नई टेरिटरी में कदम रखने जैसा है. मैं दर्शकों के साथ ये जर्नी शेयर करने के लिए बहुत उत्सुक हूं और देख रहा हूं कि ये कैसा रहता है.' जुगल के साथ सुनील शेट्टी और पूजा भट्ट भी इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. इस तिकड़ी ने इससे पहले साथ काम नहीं किया है.