scorecardresearch
 

महेश भट्ट की 3 कॉल्स कीं इग्नोर, हाथ से जाते-जाते बची थी 'पापा कहते हैं', आज कहां हैं जुगल हंसराज?

जुगल ने अपनी एक्टिंग जर्नी टीवी कमर्शियल्स और 'मासूम' फिल्म से पहले ही शुरू कर दी थी. साल 1974 में, दूसरे बर्थडे के एक हफ्ते पहले जुगल ने एक प्रिंट मैगजीन के लिए एड शूट किया था. तो जुगल पहले से ही कैमरे को लेकर काफी सहज महसूस करते थे. पेरेंट्स को भी उनके लिए ग्लैमर की दुनिया परफेक्ट लगती थी.

Advertisement
X
जुगल हंसराज
जुगल हंसराज

6-7 साल का लड़का अपनी मां के साथ शाम में एक पार्क में टहल रहा है. आसपास मौजूद सभी बच्चे खेल रहे हैं. उसे नाम लेकर बुला रहे हैं- कह रहे हैं कि आओ न, खेलते हैं. तुम मेरी टीम का हिस्सा बन सकते हो. पर वह लड़का है कि अपनी मां का आंचल छोड़कर जाता ही नहीं. इतनी देर में पीछे से एक शख्स उस लड़के की मां के कंधे को छूकर कहता है, मैम, सुनिए न. मुझे आपसे बात करनी है. लड़के की मां पलटकर कहती है, क्या हुआ, बताइए.

Advertisement

शख्स कहता है कि मुझे आपके बेटे का फोटोशूट करना है. मेरा नाम गौतम राज्याध्यक्ष है और मैं पेशे से एक टीवी कमर्शियल फोटोग्राफर हूं. पार्क में खेल रहे सभी बच्चों की नजरें उन तीनों पर गढ़ी हुई हैं. सभी हक्के- बक्के होकर देख रहे हैं कि आखिर बात क्या है. वह शख्स, दोनों मां- बेटे से क्या बात कर रहा है. 

लड़के की मां राज्याध्यक्ष के बारे में थोड़ा- बहुत और जानकर उन्हें फोटोशूट के लिए हां कर देती है. पर एक शर्त रखती है, "आपको हमारे घर सारे इंतजाम के साथ फोटोशूट के लिए आना होगा." बिना देरी के राज्याध्यक्ष हां कर देते हैं और अगले ही दिन आ धमकते हैं. उस 6-7 साल के लड़के के कुछ फोटोज क्लिक करके, चाय पीकर लौट जाते हैं. कुछ महीनों बाद घर पर फोन की घंटी बजती है. फोन के दूसरी ओर से आवाज आती है, मैं राज्याध्यक्ष बोल रहा हूं. आपका लड़का टीवी कमर्शियल के लिए सिलेक्ट हो गया है. आप मुंबई आ जाइए. पर उसे एक स्क्रीन टेस्ट देना होगा. साथ ही वह कहते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं. मैं बैठा हूं और आपके बेटे का सिलेक्शन हो जाएगा. सिलेक्शन होता है और इसी के साथ सिलसिला शुरू होता है, इस लड़के के टीवी कमर्शियल्स में काम करने का. श्याम बेनेगल से लेकर प्रहलाद कक्कड़ और कैलाश नाथ तक के साथ यह लड़का काम करता है जो उस जमाने में टीवी कमर्शियल्स के धुरंधर हुआ करते थे.  टीवी के एड में इस लड़के पर नजर डायरेक्टर शेखर कपूर की पड़ती है. और उसे ऑफर होती है उसकी पहली फिल्म. नाम है 'मासूम'. फिल्म में यह लड़का, उर्मिला मातोड़कर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करता नजर आता है. हां, यह कोई और नहीं, बल्कि जुगल हंसराज हैं. 

Advertisement

पर जुगल को जब यह फिल्म ऑफर होती है तो स्टोरीलाइन सुनने के बाद उनके पेरेंट्स इसके लिए मना कर देते हैं. कहते हैं कि बेटा डेब्यू के लिए तैयार तो है, पर वह इतनी इमोशनल फिल्म नहीं करेगा. जिस किरदार में उसे डाला जा रहा है, फिल्म में पूरा समय वह रोता रहता है. ऐसे में शुरुआती करियर में इस तरह का इंटेंस रोल करना, जुगल के लिए सही नहीं होगा. दर्शकों के बीच रोमांटिक ब्वॉय की जगह इनकी छवि इमोशनल ब्वॉय की बन जाएगी. हम डरे हुए हैं. पर शेखर यहीं हार नहीं मानते. जुगल के पेरेंट्स को इस फिल्म के लिए मना लेते हैं. बाकी इतिहास गवाह है...

2 साल के जुगल ने जब फेस किया कैमरा
जुगल ने अपनी एक्टिंग जर्नी टीवी कमर्शियल्स और 'मासूम' फिल्म से पहले ही शुरू कर दी थी. आप भी जानकर शॉक्ड रह गए न? हमें पता था. बता दें कि जुगल जब 2 साल के भी नहीं हुए थे, तभी उन्होंने अपनी लाइफ में कैमरा फेस कर लिया था. दरअसल, साल 1974 में, दूसरे बर्थडे के एक हफ्ते पहले जुगल ने एक प्रिंट मैगजीन के लिए एड शूट किया था. तो जुगल पहले से ही कैमरे को लेकर काफी सहज महसूस करते थे. पेरेंट्स को भी उनके लिए ग्लैमर की दुनिया परफेक्ट लगती थी. काफी बाद में जाकर एक्टर ने प्रॉपर टीवी कमर्शियल्स और फिल्मी जगत में कदम रखा. 

Advertisement

सिर्फ इतना ही नहीं, जुगल ने डायरेक्शन से लेकर, सिंगिंग, लेखक और राइटर के तौर पर भी इंडस्ट्री में काम किया है. देखा जाए तो जुगल काफी क्रिएटिव रहे हैं. समय- समय पर उन्होंने खुद के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए काफी नई चीजें की हैं.

'पापा कहते हैं' जुगल के लिए बनी गेम- चेंजर फिल्म
जुगल हंसराज के लिए फिल्म 'पापा कहते हैं' एक यादगार फिल्म रही है. यह अपनी स्टोरीलाइन के लिए नहीं, बल्कि अपने म्यूजिक के लिए हिट हुई थी. पर क्या आप जानते हैं कि आखिर यह फिल्म जुगल हंसराज को किस तरह मिली थी? नहीं तो हम आपको बता देते हैं. 

जुगल कुछ सालों पहले महेश भट्ट से मिले थे. एक इवेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. उस समय, महेश भट्ट, एक्टर के परसॉना और पर्सनैलिटी से इतने इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने एक्टर से वादा कर डाला था कि वह उन्हें कास्ट करते हुए एक फिल्म जरूर बनाएंगे. हालांकि, एक्टर को महेश की इस बात पर यकीन नहीं हुआ था. उन्होंने सोचा था कि न जाने कितने डायरेक्टर, एक एक्टर से फिल्म का वादा करते हैं, पर उसे जब पूरा करने की बारी आती है तो पीछे हट जाते हैं. या फिर उन्हें अपना वादा याद ही नहीं रहता. पर महेश के साथ ऐसा नहीं था. महेश की एक बात हमेशा से काबिले- तारीफ रही है. उन्होंने जिस एक्टर से उन्हें कास्ट करने का वादा किया, उसे पूरा किया. फिर भला, वह जुगल के वक्त पर कैसे मुकर जाते. 

Advertisement

महेश ने एक दिन जुगल को तीन बार कॉल की. तीनों बार जुगल ने इग्नोर कर दीं. यह सोचकर कि शायद यह एक प्रैंक कॉल होगी. यानी जुगल ने इन कॉल्स को कोई तवज्जो नहीं दी. महेश ने जुगल के हाउसहेल्प के पास कॉल की और कहा कि उन्हें मुझे फोन करने के लिए कहो. बहुत बार ट्राय कर चुका हूं, जुगल है कि फोन नहीं उठा रहे हैं. महेश उस समय शांत होकर नहीं बैठे. उन्होंने सीधा फोन यश जौहर को मिलाया. जुगल को लेकर शिकायत की. पूरा माजरा बताया. तब जाकर यश ने जब जुगल को कॉल की और उन्हें कहा कि महेश तुम्हें तीन बार कॉल लगा चुका है, मैंने सुना तुम फोन नहीं उठा रहे. तो जुगल को पूरा मामला समझ आया. उन्होंने तुरंत महेश को फोन करके सॉरी कहा. पर महेश तब तक नाराज हो चुके थे. जुगल की जमकर उन्होंने डांट लगाई, पूछा कहां थे जब फोन कर रहा था तो. इसके बाद जाकर वह माने थे. इस पूरे किस्से के बाद जुगल को महेश ने फिल्म 'पापा कहते हैं' ऑफर की थी. 

कैसा रहा जुगल का करियर ग्राफ?
जुगल हंसराज का फिल्म इंडस्ट्री में करीब 27 साल यानी दो दशक से भी ज्यादा का करियर रहा. एक्टर ने कई उतार- चढ़ाव देखे, पर कभी हार नहीं मानी. साल 2010 के बाद जुगल ने साल 2016 में 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' से कमबैक किया था. पर फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई. इसके 7 साल बाद फिर से जुगल ने फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' से कमबैक करने की कोशिश की, पर नाकामयाब रहे. फिल्म में जुगल, अनुपम खेर संग स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए थे. फिल्म थिएटर्स में कब आकर चली भी गई, किसी को पता नहीं. 

Advertisement

किम शर्मा संग जब जुड़ा जुगल का नाम
'मोहब्बतें' फिल्म की शूटिंग के दौरान जुगल और इनकी को-स्टार किम शर्मा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. दोनों डेट करने लगे थे, पर इनमें से किसी ने आजतक अपने रिलेशनशिप की बात पर हामी नहीं भरी. कुछ महीनों बाद रिपोर्ट्स आईं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं, क्योंकि जुगल एक NRI इंवेस्टमेंट बैंकर को पंसद करते हैं. बता दें कि आज इसी इवेंस्टमेंट बैंकर के यह पति भी हैं. जैस्मिन ढिल्लों संग जुगल ने साल 2014 में शादी रचाई थी. जैस्मिन, न्यूयॉर्क में थीं, जब एक कॉमन दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी. इनका एक बेटा भी है जो 9 साल का है. इनका नाम Sidak है. बता दें कि काम के सिलसिले में जुगल, मुंबई ट्रैवल करते रहते हैं. एक्टर लाइमलाइट से दूर हैं, पर कमबैक के लिए कुछ अच्छा देख रहे हैं. अगर ऑफर मिलता है और स्टोरीलाइन समझ आती है तो वह उसे एक्सेप्ट करने से पीछे नहीं हटेंगे. तब तक जुगल इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ अपडेट्स शेयर करते रहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement