JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 5: फैमिली ड्रामा फिल्म जुग जुग जियो का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा. लेकिन वीक डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. 2022 की सबसे बड़ी एंटरटेनर मानी जाने वाली फिल्म जुग जुग जियो की सुस्त कमाई निराश करने वाली है. मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से कम ही रहा.
पांचवें दिन ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल
वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर जुग जुग जियो का पांचवें दिन का कलेक्शन काफी एवरेज रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 4 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 46 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
17 की उम्र में शादी, बच्चा और फिर तलाक, पूर्व Pak PM को भेजा था शादी का प्रपोजल, जानें कौन हैं
किस दिन हुई कितनी कमाई?
जुग जुग जियो ने ओपनिंग वीकेंड पर शुक्रवार को 9.28 करोड़, शनिवार को 12.55 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 4.70 करोड़ का कलेक्शन किया. आप कमाई के आंकड़ों से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वीकेंड पर शानदार ओपनिंग करने के बाद वीक डेज में फिल्म की कमाई में कितनी गिरावट आई है.
जुग जुग जियो फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा मनीष पॉल, अनिल कपूर, नीतू कपूर अहम रोल में हैं. फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैमिली कॉमेडी फिल्म को फैंस के अच्छे रिएक्शन मिले हैं. फिल्म में एंटरटेनमेंट का लेवल बूस्ट करने के लिए कियारा आडवाणी के ग्लैमरस अंदाज से लेकर कॉमेडी के तड़के तक, सभी फैक्टर्स एड किए गए हैं. अब देखते हैं आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में उछाल आता है या नहीं.