JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 6: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, गुड रिव्यूज के बाद भी फिल्म बेहद सुस्त रफ्तार से कमाई कर रही है. रिलीज से पहले जुग जुग जियो का फैंस के बीच जितना क्रेज था वो रिलीज के पहले वीकेंड के बाद ही ठंडा पड़ता दिख रहा है.
छठे दिन कितनी हुई फिल्म की कमाई?
जुग जुग जियो के जबरदस्त प्रमोशन और बज देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण और कियारा की ये फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ देगी. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड भी काफी शानदार रहा. लेकिन वीक डेज में फिल्म का बिजनेस काफी एवरेज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुग जुग जियो फिल्म ने रिलीज के छठे दिन करीब 3.90 से 4 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया है.
किस दिन हुई कितनी कमाई?
फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो जुग जुग जियो ने ओपनिंग वीकेंड पर शुक्रवार को 9.28 करोड़, शनिवार को 12.55 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 4.70 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये कमाए और छठे दिन की कमाई भी 3.90 से 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ब्लैक मोनोकनी पहनकर पूल में उतरीं Jennifer Winget, किलर पोज देख फैंस बोले- हाय गर्मी
जुग जुग जियो फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म की फैमिली ड्रामा बेस्ड स्टोरी लाइन को भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा मनीष पॉल, अनिल कपूर, नीतू कपूर अहम रोल में हैं. सभी ने शानदार काम किया है.
उम्मीद की जा रही है कि पहले वीकेंड की तरह फिल्म दूसरे वीकेंड में भी जबरदस्त कमाई कर सकती है. अब देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर वरुण और कियारा की फिल्म का क्या हाल होता है.