scorecardresearch
 

जब शाहरुख को देखकर बिफर गईं जूही चावला, प्रोड्यूसर ने कहा था 'अगला आमिर खान है लड़का'

'राजू बन गया जेंटलमैन' के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे. प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने फिल्म में लीड रोल के लिए कई एक्टर्स को अप्रोच किया और आखिरकार शाहरुख खान को फाइनल किया. लेकिन शाहरुख से सेट पर पहली बार मिलने के बाद जूही का रिएक्शन ऐसा था, जिसे देखकर किसी भी डायरेक्टर को अपनी फिल्म की चिंता हो जाए! आइए बताते हैं पूरा किस्सा.

Advertisement
X
शाहरुख खान और जूही चावला
शाहरुख खान और जूही चावला

शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी, हिंदी फिल्मों की सबसे चहेती ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक है. बतौर लीड कपल दोनों ने 'यस बॉस' और 'राम जाने' जैसी बड़ी हिट फिल्में भी दीं. लेकिन जूही ने पहली बार जब शाहरुख के साथ काम किया, और सेट पर उन्हें देखकर जैसा रिएक्शन दिया, उसे देखकर ये कह पाना बहुत मुश्किल था कि दोनों आगे चलकर 8 फिल्में साथ करने वाले हैं. 

Advertisement

ये किस्सा ठीक 30 साल पहले का है, जब 13 नवंबर 1992 को फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' रिलीज हुई थी. फिल्म के हीरो शाहरुख खान थे और लीड हीरोइन थीं जूही चावला. नाना पाटेकर भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल में थे और 'लवेरिया हुआ' गाने में उनका हैट लगाकर ढफली बजाना लोगों को बड़ा पसंद आया था. लेकिन किस्सा है फिल्म में 'लवेरिया' का शिकार होने वाले किरदार निभा रहे शाहरुख और जूही का. लेकिन इससे पहले थोड़ा बैकग्राउंड बता देते हैं. 

शाहरुख खान और जूही चावला

हीरो के लिए हुई मशक्कत 
'राजू बन गया जेंटलमैन' को जी पी सिप्पी और विवेक वासवानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे थे. सिप्पी चाहते थे कि उनकी फिल्म में कोई नया लेकिन बड़ा हीरो हो, जबकि वासवानी ने उन्हें शाहरुख का नाम सुझाया था. लेकिन शाहरुख भी तब इंडस्ट्री में नए ही थे और स्टारडम की सीढ़ी पर अभी उन्होंने पैर भी नहीं रखा था. उन्होंने अभी हेमा मालिनी की होम प्रोडक्शन फिल्म 'दिल आशना है' और 'किंग अंकल' साइन ही की थी.

Advertisement

सिप्पी की कंपनी से विवेक मुशरान को अप्रोच किया गया, जिन्हें स्क्रिप्ट पसंद भी आई. लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं बनी. इसके बाद आमिर खान को अप्रोच किया गया, को 1991 तक 'कयामत से कयामत तक' 'दिल' और 'दिल है कि मानता नहीं' जैसी बड़ी रोमांटिक हिट्स दे चुके थे. आमिर को भी फिल्म पसंद तो आई, लेकिन उनके पास डेट्स की दिक्कत थी.

इस बीच शाहरुख ने 'दीवाना' और 'चमत्कार' भी साइन कर लीं. इधर अपनी फिल्म का लीड हीरो तलाश रहे सिप्पी को कई लोगों ने शाहरुख का नाम सुझाया था. और जब उन्होंने देखा कि इस नए लड़के को सब साइन कर रहे हैं तो उन्होंने भी 'राजू बन गया जेंटलमैन' के लिए शाहरुख को कास्ट कर लिया. 

जूही चावला के आगे शाहरुख की तारीफें
विवेक वासवानी ने जब जूही चावला को अपनी फिल्म में लीड एक्ट्रेस साइन किया तो शाहरुख की जमकर तारीफें कीं. उन्होंने जूही को बताया कि आपका हीरो 'फौजी' सीरियल में थे और वो बहुत मशहूर हो रहा है. लेकिन इनमें सबसे कमाल बात ये थी कि वो आमिर खान जैसा दिखता है. 

शाहरुख खान, जूही चावला

कुछ साल पहले के एक इंटरव्यू में जूही ने इसके आगे की बात बताते हुए कहा, 'मेरे दिमाग में मैंने एक चॉकलेट फेस, गुड लुकिंग हीरो की इमेज बनाई, जो आमिर जैसा दिखता होगा. तो मैंने कहा- हां, मैं क्यों नहीं करूंगी फिल्म. 'जूही ने आगे बताया, 'जब मैं सेट पर पहुंची. तब मैंने उन्हें पहली बार देखा. शाहरुख, पतले से, दुबले से ब्राउन कलर के, वाइट शर्ट में दुबले पतले से. मैंने बोला- 'ये किस एंगल से आमिर खान लगता है बताओ मुझे? ये तो मेरे साथ धोखा हो गया'. हालांकि, जूही कमिटमेंट कर चुकी थीं इसलिए उन्होंने फिल्म की और  ये शाहरुख के करियर की पहली हिट फिल्म बनी. 

Advertisement

इस फिल्म के बाद शाहरुख और जूही चावला ने करीब 8 फिल्मों में बतौर जोड़ी साथ काम किया. इसमें 'डर' 'यस बॉस' 'डुप्लीकेट' और 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 'भूतनाथ' (2008) में नजर आई थी. 

 

Advertisement
Advertisement