scorecardresearch
 

इश्क के 23 साल पूरे, जूही चावला ने शेयर किया फिल्म का एक फनी सीन

फिल्म 'इश्क' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन, आमिर खान, काजोल और जूही चावला अहम भूमिका में थे. फिल्म 'इश्क' को रिलीज हुए आज 23 साल को चुके हैं. इस खुशी में एक्ट्रेस जूही चावला ने एक फिल्म का सीन भी दर्शाया है.

Advertisement
X
Juhi Chawla on Movie Ishq
Juhi Chawla on Movie Ishq

फिल्म 'इश्क' बॉलीवुड की शानदार और सुपरहिट फिल्मों में से एक है. रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन, आमिर खान, काजोल और जूही चावला अहम भूमिका में थे. फिल्म में इन चारों कलाकारों ने बड़े पर्दे पर अपने किरदार का शानदार प्रदर्शन दिखाया था. फिल्म 'इश्क' को रिलीज हुए आज 23 साल को चुके हैं. आज भी लोग इस फिल्म को बेहद प्यार देते हैं और देखना पसंद करते हैं. फिल्म 'इश्क' 28 नवंबर 1997 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार ने किया था. आमिर खान और जूही चावला ने लंबे समय बाद फिल्म 'इश्क' में साथ काम किया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

23 साल होने की खुशी में एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने फैंस को फिल्म से अपने पसंदीदा दृश्यों को साझा करने के लिए भी कहा है. वीडियो शेयर करते हुए जूही ने कैप्शन भी लिखा, उनका शेयर किया हुआ दृश्य वास्तव में मजेदार है. जिसमें राजा उर्फ ​​आमिर खान और अजय उर्फ ​​अजय देवगन की जीप मधु उर्फ ​​जूही चावला की कार से टकरा जाती है और राजा-मधु के बीच गरमागरम बहस हो जाती है. फिल्म के इस सीन को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. देखें जूही का पोस्ट.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

'इश्क' फिल्म कहानी के अलावा अपने गानों की वजह से भी हमेशा याद की जाती है. फिल्म के गानों में अनु मलिक ने संगीत दिया था. 'इश्क' फिल्म के गाने आज भी कई संगीत प्रेमियों के जुबां पर रहते हैं. फिल्म के 'इश्क हुआ' गाने में जिस सीटी की धुन का इस्तेमाल किया गया वह सबसे पहले शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर के गाने 'ए मेरे हमसफर' में सुनाई दी थी. यह दोनों ही गाने बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की लिस्ट में आज भी शामिल हैं.

Advertisement

बता दें की इस फिल्म से अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी शुरू हुई थी. इसी फिल्म के साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 4 साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. अजय-काजोल ने 1999 में शादी की थी. हालांकि, काजोल के शादी करने के फैसले से उनके पापा उनसे काफी नाराज हुए थे और 4 दिन तक उन्होंने बेटी से बात नहीं की थी.

 

Advertisement
Advertisement