scorecardresearch
 

5G रेडिएशन: कोर्ट की फटकार के बाद बोलीं जूही- शोर में जरूरी मैसेज कहीं खो गया

वीडियो में जूही कहती हैं, "नमस्ते, इन पिछले दिनों में इतना शोर हो गया कि मैं तो अपनेआप को भी सुन नहीं पाई और इस शोर में मुझे लगा कि एक जरूरी मैसेज कहीं खो गया. वो था हम 5G के ख‍िलाफ नहीं हैं, बल्कि हम इसका स्वागत कर रहे हैं. आप प्लीज जरूर लेकर आइए. हम बस इतना चाहते हैं कि अथॉरिटीज इस बात का सर्टिफिकेट दे दें."

Advertisement
X
जूही चावला
जूही चावला

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने हाल ही में दिल्‍ली हाईकोर्ट में 5G को लेकर याचिका दाखिल की थी. जिसपर उन्हें कोर्ट की फटकार भी लगी और इसी के साथ उनको 20 लाख का जुर्माना भी लगा.

Advertisement

अब जूही ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी राय देती दिख रही हैं. आपको बता दें जूही का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

5G रेडिएशन पर जूही ने दी अपनी राय 
वीडियो में जूही कहती हैं, "नमस्ते, इन पिछले दिनों में इतना शोर हो गया कि मैं तो अपनेआप को भी सुन नहीं पाई और इस शोर में मुझे लगा कि एक जरूरी मैसेज कहीं खो गया. वो था हम 5G के ख‍िलाफ नहीं हैं, बल्कि हम इसका स्वागत कर रहे हैं. आप प्लीज जरूर लेकर आइए. हम बस इतना चाहते हैं कि अथॉरिटीज इस बात का सर्टिफिकेट दे दें कि 5G बच्‍चों के लिए, गर्भवती महिलाओं के लिए और हम सब के लिए सुरक्ष‍ित है. ताकि हमारा डर निकल जाए. हम सब लोग जाकर आराम से सो जाए. बस हम ये चाहते हैं कि ये सेफ है. हम सब ये ही पूछ रहे हैं." 

Advertisement

जूही चावला ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है जोकि 1 मिनट 24 सेकेंड का है. वीडियो को शेयर करते हुए जूही ने कैप्शन में भी लिखा, "सुनो" उनके इस वीडियो पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. 

5जी पर जूही चावला की अर्जी खारिज, HC ने याचिका के लिए ठोंका 20 लाख का जुर्माना

क्या है मुद्दा? 
प्रतिक्रियां की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैं आपसे एग्री करता हूं" दूसरे यूजर ने लिखा, "मैम आप बिलकुल ठीक कह रही हैं" उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, 5G टेस्टिंग को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. कुछ इसके फायदे गिना रहे हैं तो कुछ का मानना है कि इसकी टेस्टिंग बेहद हानिकारक हो सकती है. इन सबके बीच जूही चावला ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई और इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी.

 

Advertisement
Advertisement