scorecardresearch
 

Juhi Chawla ने खिलाड़ियों के साथ किया 'Aryan-Suhana-Jahnavi' का स्वागत, बताया 'KKR के यंग ओनर्स'

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर टीम के इन तीन यंग ओनर्स का स्वागत किया है. इसी के साथ उन्होंने टीम के प्लेयर्स का भी वेलकम किया है. वे लिखती हैं- 'KKR प्लेयर्स का स्वागत है, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नीतीश राणा...और हमारे यंग ओनर्स की टोली आर्यन, सुहाना और जाह्नवी!!!

Advertisement
X
जाह्नवी मेहता, Venky Mysore, आर्यन खान, सुहाना खान
जाह्नवी मेहता, Venky Mysore, आर्यन खान, सुहाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 का मेगा ऑक्शन इवेंट
  • आर्यन-सुहाना-जाह्नवी ने किया अटेंड
  • जूही चावला ने किया सभी का स्वागत

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2022) मेगा ऑक्शन का पहला दिन शन‍िवार को आयोज‍ित किया गया. इस मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन ख‍िलाड़‍ियों पर बोली फाइनल कर ली. दिलचस्प बात ये है कि ऑक्शन में टीम के माल‍िक शाहरुख खान, जूही चावला या उनके पति जय मेहता नहीं बल्क‍ि उनके बच्चे शाम‍िल हुए थे. शाहरुख के दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान, वहीं जूही-जय की बेटी जाह्नवी मेहता ऑक्शन में पहुंची थीं. 

Advertisement

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर टीम के इन तीन यंग ओनर्स का स्वागत किया है. इसी के साथ उन्होंने टीम के प्लेयर्स का भी वेलकम किया है. वे लिखती हैं- 'KKR प्लेयर्स का स्वागत है, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नीतीश राणा...और हमारे यंग ओनर्स की टोली आर्यन, सुहाना और जाह्नवी!!! धन्यवाद वेंकी और हमारी केकेआर स्टाफ..बहुत बहुत आभार और बहुत खुश.' 

जब पाकिस्तान की नूरजहां से सुनील गावस्कर ने कहा- हम सिर्फ लता मंगेशकर को जानते हैं, मजेदार है किस्सा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

ड्रग्स केस के बाद आर्यन का पहला पब्ल‍िक अपीयरेंस 

मेगा ऑक्शन में आर्यन और सुहाना को देख उनके फैंस बेहद खुश नजर आए. सोशल मीड‍िया पर आर्यन को लेकर लोग चर्चा करते दिखे. दरअसल, पिछले साल ड्रग्स केस में फंसने के बाद आर्यन का यह पहला पब्ल‍िक अपीयरेंस है. उनका इस तरह आईपीएल जैसे पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर आना लोगों के लिए खुशी की बात थी. कई लोगों ने ट्वीट कर कहा 'राजकुमार वापस आ गया है.' 

Advertisement

जब लता मंगेशकर की वजह से माफ हुईं शक्ति कपूर की सारी गलतियां, एक्टर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

आर्यन-सुहाना के आउटफ‍िट की चर्चा 

ऑक्शन में आर्यन, सुहाना और जाह्नवी के आउटफ‍िट की भी चर्चा हुई. ऑक्शन के दौरान तीनों फॉर्मल कपड़ों में नजर आए. इवेंट के बाद आर्यन को कैजुअल आउटफ‍िट में देखा गया. उन्होंने प्लेन ग्रे टी-शर्ट के साथ चारकोल कलर्ड डेन‍िम जैकेट पहना था. वहीं सुहाना ने chic आउटफ‍िट कैरी किया था.  वे प्लेन ब्राउन टैंक टॉप के साथ व्हाइट Shacket में नजर आईं. नो-एक्सेसरीज, सिंपल मेकअप और खुले बालों में सुहाना का लुक देखते ही बन रहा था.  

 

Advertisement
Advertisement