scorecardresearch
 

'कि‍स्मत वाला हूं जो मुंबई में घर है, मेरे पास काम है', क्यों बोले जुनैद खान?

जुनैद खान इन दिनों फिल्म 'लवयापा' को लेकर छाए हुए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो बहुत लकी हैं कि वो आमिर खान के बेटे हैं और उनका मुंबई में अपना घर है.

Advertisement
X
जुनैद खान, आमिर खान
जुनैद खान, आमिर खान

आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों फिल्म 'लवयापा' को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस दौरान एक इंटरव्यू में जुनैद ने स्वीकारा कि कैसे आमिर खान का बेटा होना और मुंबई में अपना घर होना उनके करियर के लिए फायदेमंद रहा है.

Advertisement

मुंबई में बिना काम किए रहना नहीं आसान

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पिछले साल यश राज फिल्म्स की 'महाराज' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पैंडेमिक के कारण यह फिल्म डिले हो गई थी. मीडिया से बातचीत के दौरान जनैद ने बताया कि उस दौरान उनके कई एक्टर दोस्त मुंबई छोड़कर वापस अपने घर लौट गए थे. लेकिन वो वापस लौटकर नहीं आए क्योंकि मुंबई में बिना काम के और घर का किराया दिये बिना रहना बहुत मुश्किल है. 

आमिर खान का बेटा होना मेरे लिए लकी

जुनैद ने बताया कि उनके दोस्त इंजीनियर थे और अपनी जॉब में कमाए पैसे लेकर, परिवारवालों की मर्जी के बिना मुंबई एक्टर बनने आए थे. जुनैद कहते हैं, मैंने अपने दोस्त के साथ कई बार एक्टिंग भी की थी. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना लकी हूं जो मुंबई में उनके रहने के ल‍िए मेरे पास का घर है. जुनैद खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वह आमिर खान के बेटे हैं.

Advertisement

मैं बहुत बुरा डांसर हूं

कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत के दौरान जुनैद ने बताया था कि फिल्म 'महाराज' में एक डांस सीक्वेंस के लिए उन्होंने दस हफ्ते तक प्रैक्टिस की क्योंकि वह बहुत बुरे डांसर हैं. उस डांस सीक्वेंस में उन्हें गरबा करना था जिसके लिए वो रोज चार घंटे प्रैक्टिस किया करते थे. जुनैद ने कहा कि यह वैभवी मर्चेंट का मैजिक है जिस वजह से वो 'महाराज' फिल्म में इतने दुबले-पतले नजर आए थे.

फिल्म 'लवयापा' जुनैद और खुशी कपूर दोनों ही एक्टर्स की पहली फिल्म है, जो थिएटर में रिलीज होगी. इससे पहले दोनों की डेब्यू फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म 'लवयापा'  वैलेंटाइन वीक पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement