आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इसके लिए दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं. खुशी कपूर और जुनैद खान की 'लवयापा' अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. फैंस दोनों की जोड़ी को पसंद करते हैं या नहीं, ये वक्त बताएगा. दिलचस्प बात ये है कि जहां 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, उसका आमिर खान से स्पेशल कनेक्शन है. वो कैसे, हम आपको बताते हैं...
आमिर की पहली फिल्म इसी थिएटर में रिलीज हुई थी
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च इवेंट प्रोग्राम 'न्यू एक्सेलसियर मुक्ता A2 सिनेमा' फोर्ट चर्चगेट, मुंबई में होगा. आपको बता दें कि तीन दशक पहले आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत' तक भी इसी थिएटर में रिलीज हुई थी. ऐसे में लोगों को आमिर खान के बेटे की फिल्म 'लवयापा' को लेकर भी काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है.
आमिर ने मांगी है मन्नत
'लवयापा' को लेकर न सिर्फ फैंस एक्साइटेड है, बल्कि आमिर खान भी फिल्म का थिएटर में आने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आमिर खान को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'अगर फिल्म हिट होगी तो आमिर खान स्मोकिंग छोड़ देंगे. हालांकि, आमिर ने अभी तक इस स्टेटमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है.'
आमिर को खुशी में श्रीदेवी दिखती है
ANI को दिए एक इंटरव्यू में, आमिर ने बताया था कि उन्हें यह फिल्म कितनी ज्यादा पसंद आई है. आमिर खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म बताती है कि मोबाइल और टेक्नोलॉजी के कारण हमारा जीवन कितना बदल गया है. उन्होंने खुशी कपूर की भी जमकर तारीफ की और कहां कि उन्हें उनमें श्रीदेवी दिखती हैं.
आमिर खान कहते हैं,' जब मैंने फिल्म देखी और खुशी को देखा, तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं. उनकी एनर्जी वहां थी. मैं देख सकता था. मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं.'
वैलेंटाइन वीक पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'लवयापा' में खुशी कपूर और जुनैद खान ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म वैलेंटाइन वीक पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट की है. ये साल 2022 में आई तमिल फिल्म 'लव टुडे' का हिंदी रिमेक है.