scorecardresearch
 

16 साल की उम्र में हुआ था जुनैद खान को पहला प्यार, जब टूटा दिल, बोले- कभी कह नहीं पाया...

फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी जुनैद ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. जुनैद ने स्टार किड होने के प्रीविलेज पर तो बात की ही, साथ ही अपनी रियल लाइफ के फनी किस्से सुनाए और लव लाइफ की डिटेल्स भी दी. जुनैद ने बताया कि एक्टिंग डेब्यू से पहले वो पिता आमिर खान की फिल्म पीके में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. 

Advertisement
X
जुनैद खान
जुनैद खान

जुनैद खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे हैं, वो भी एक स्टार किड हैं, लेकिन इस चकाचौंध वाली जिंदगी से हमेशा दूर दिखे हैं. जुनैद ने 2024 में महाराज फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हालांकि ये ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी, लेकिन अब वो बड़े पर्दे पर लवयापा फिल्म से एंट्री करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वो खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.   

Advertisement

फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी जुनैद ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. जुनैद ने स्टार किड होने के प्रीविलेज पर तो बात की ही, साथ ही अपनी रियल लाइफ के फनी किस्से सुनाए और लव लाइफ की डिटेल्स भी दी. जुनैद ने बताया कि एक्टिंग डेब्यू से पहले वो पिता आमिर खान की फिल्म पीके में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. 

कितनी थी पहली सैलरी

जुनैद बोले- मुझे पैसे मिले थे, लेकिन दो महीने काम करने के बाद. मैं 19 साल का था और कॉलेज में था. फिल्म जब बन रही थी तो मैं बी. कॉम कर रहा था, लेकिन कॉलेज जाता नहीं था. तो पापा ने पूछा कि काम करोगे? तो मैंने कहा हां क्यों नहीं, नया एक्सपीरियंस मिलेगा. पहले दिन तो यूंही कुछ भी काम दे रहे थे, ताकि बिजी रह सकूं. फिर जब उन्हें लगा कि ये टिकने वाला है तो मुझे सैलरी मिलने लगी थी. मुझे महीने के 25 हजार दिए जाते थे. मेरे लिए इतना मिलना ही बहुत बड़ी बात थी. वो मेरी पहली फिल्म थी, इस लिहाज से अच्छा पैसा था. हालांकि मैं उस डिपार्टमेंट में सबसे कम सैलरी पाने वाला असिस्टेंट डायरेक्टर था. लेकिन मेरे लिए काफी था. 

Advertisement

आर्यन-इब्राहिम को नहीं जानते जुनैद

जुनैद भी पिता की तरह लो-प्रोफाइल लाइफस्टाइल मेनटेन करते हैं. वो मुंबई की ट्रैफिक में ऑटो या लोकल ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. वो बाकी स्टार किड्स की तरह पार्टी करते भी नहीं दिखते हैं. बावजूद इसके कि आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान में अच्छी दोस्ती है, जुनैद इस सभी के बेटों से दूर हैं. उनमें कोई दोस्ती नहीं है, न ही वो कभी साथ हैंगआउट करते दिखे. 

जुनैद ने कहा कि मैं दरअसल इब्राहिम और आर्यन को इतना जानता नहीं हूं. हां हमारी एक दो बार मुलाकात जरूर हुई है. मैं उनसे थोड़ा बड़ा भी हूं, बचपन में मैं कभी उनके साथ सेट पर खेला भी नहीं. हम कभी मिलजुल नहीं पाए. बता दें, इब्राहिम अली खान नादानियां फिल्म से एक्टिंग में तो वहीं आर्यन खान बतौर डायरेक्टर Ba***ds of Bollywood से डेब्यू करने वाले हैं. 

जुनैद ने करवाई चोरी

अपना फन साइड रिवील करते हुए जुनैद ने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया, जहां उन्होंने दूल्हे के जूते चुराने का काम किया था. इस चोरी का पूरा एग्जीक्यूशन उन्होंने खुद किया था. वो बोले- लखनऊ में मेरे दोस्त की शादी थी. लड़की तमिल रीति-रिवाज की थी. उनके यहां जूता चुराने की रस्म नहीं होती. लड़की हमारी कॉलेज की बहुत करीबी दोस्त थी. तो लड़के के पिता ने हमारे पास आकर कहा कि बता दो बहनों को कि दूल्हे के जूते चुराने हैं. हमने जब बताया तो लड़की की बहन ने मना कर दिया कि मैं ऐसा नहीं करने वाली, तो हमने अपने फ्रेंड ग्रुप में बात की. पूरा प्लान किया, तो लड़कियों ने चोरी की. जुनैद बोले कि दूल्हे की ओर से 21 हजार मिले थे. लेकिन हमें एक रुपये नहीं मिले. हम लोग प्लानिंग में इतना घुस गए थे कि पैसों पर ध्यान ही नहीं दिया था.  

Advertisement

जुनैद को हो चुका है प्यार

अपनी रियल लाइफ लव स्टोरी पर बात करते हुए जुनैद ने कहा कि मैं 16 साल का था, लेकिन वो इतना कुछ चला नहीं. बिना चले टूट गया. वन साइडेड लव था. मैंने दरअसल शायर था तो मैं कभी बोल नहीं पाया. मेरा दिल टूट गया था. बहुत वाहियात शायरी लिखी थी तब मैंने. 

जुनैद नहीं करते डांस

जुनैद ने बताया कि लवयापा में डांस करना उनके लिए कितना मुश्किल था, इसके लिए दो-तीन तक रिहर्सल की थी. वो बोले- फिल्म में तो डीओपी और कोरियोग्राफर ऐसे शूट करते हैं जो देखने में अच्छा लगे. प्रॉपर स्टेप्स दिए जाते हैं, लवयापा के लिए दो-तीन दिन तक रिहर्सल हुई. हां, लेकिन एक-दो बार शादियों में मैंने डांस किया है. 

जुनैद की जल्द ही साई पल्लवी के साथ एक दिन फिल्म आने वाली है. इसके बारे में बात करते हुए वो बोले कि इसमें भी गाने हैं लेकिन मैं डांस नहीं कर रहा हूं. उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है. वो साउथ की बड़ी हीरोइन हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement