scorecardresearch
 

सुशांत के लिए न्याय मांगने के बाद कृति सेनन का लेटेस्ट पोस्ट, फैंस हुए कंफ्यूज

अपने लेटेस्ट पोस्ट में कृति सेनन ने कर्मा के बारे में बात की है. उन्होंने किताब सीक्रेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सोचो, यकीन करो, जाहिर करो. मैं एनर्जी में विश्वास रखती हूं. जो बातें तुम सोचते हो और जो तुम कहते हो उससे निर्णय होता है कि तुम्हें बदले में क्या मिलेगा.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गुजर जाने के बाद से कृति सेनन चुप्पी साधे हुए हैं. सुशांत के जाने के बाद कृति सेनन ने दुख जाहिर किया था और बताया था कि सुशांत उनके लिए कितने खास थे और दोनों के बीच कैसी दोस्ती थी. सुशांत की फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने पर भी कृति ने इमोशनल पोस्ट लिखा था और हाल ही में सीबीआई जांच के लिए आवाज भी उठाई थी. हालांकि अब कृति सेनन ने एक अजब सा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है, जिससे फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं. 

Advertisement

कृति सेनन ने अपने पोस्ट में लिखी ये बात

अपने लेटेस्ट पोस्ट में कृति सेनन ने कर्मा के बारे में बात की है. उन्होंने किताब सीक्रेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सोचो, यकीन करो, जाहिर करो. मैं एनर्जी में विश्वास रखती हूं. जो बातें तुम सोचते हो और जो तुम कहते हो उससे निर्णय होता है कि तुम्हें बदले में क्या मिलेगा. अगर नकारात्मकता और झुंझलाहट को आप निकालेंगे तो हो सकता है उस समय आपको अच्छा लगे लेकिन बाद में आपको शांति नहीं मिलेगी. तो सकारात्मक सोच रखें और प्यार से बात करें क्योंकि जो एनर्जी आप दूसरे को देते हैं वो आपके पास वापस आती है. जो आप देते हैं वही वापस मिलता है. कुछ लोग इसे आकर्षण का तरीका बताते हैं और कुछ कर्मा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

THINK , BELIEVE , MANIFEST I believe in energy. The thoughts you think & the words you speak determine what you receive.. If you let out negativity and frustration, it might calm you for that moment, but you’d never eventually be at peace.. In other words, you can’t throw shit all around and wonder why your life stinks.. 🤷‍♀️ So think positive and be kind because the energy you emit will bounce back at you ultimately. Make sure you emit what you would like to receive. Some call it the law of attraction. Some call it Karma. #yourecievewhatyouputout #spreadlove #MyMantra #audiobook

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

Advertisement

बता दें कि 15 अगस्त को सुशांत के लिए हुई ग्लोबल प्रेयर में कृति सेनन ने भी हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने गणपति की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने सुशांत के लिए दुआ की थी. कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म राब्ता में संग काम किया था. ये फिल्म पुनर्जन्म की कहानी थी. 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. उन्होंने अपने घर में फांसी लगा ली थी. उन्होंने ऐसा क्यों किया इस बारे में किसी को नहीं पता. मुंबई पुलिस से लेकर बिहार पुलिस और अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही हैं. इस मामले में अफेयर से लेकर पैसों की हेरा फेरी और ड्रग्स तक का कनेक्शन निकल चुका है. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं और उनपर कई बड़े आरोप लगाए गए हैं. हालांकि रिया इन सभी को सिरे से खारिज करती आ रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement