scorecardresearch
 

जेम्स बॉन्ड सीरीज में नजर आने वाले भारत के इकलौते एक्टर, 29 साल छोटी महिला से की शादी

उनकी पर्सनालिटी काफी तगड़ी रही है, इसलिए उन्हें कई फिल्मों में निगेटिव रोल्स प्ले करने को भी मिला है. एक्टर का जन्म 16 जनवरी, 1946 को लाहौर में हुआ था.

Advertisement
X
कबीर बेदी
कबीर बेदी

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी देश के रिस्पेक्टेड एक्टर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल सिनेमा में भी काम किया है. बॉलीवुड में वे भले ही लीड रोल में कम फिल्मों में ही नजर आए हैं मगर इसके बाद भी उन्होंने जितने भी रोल प्ले किए हैं वो सभी दमदार रहे हैं. उनकी पर्सनालिटी काफी तगड़ी रही है इसलिए उन्हें कई फिल्मों में निगेटिव रोल्स प्ले करने को भी मिला है. एक्टर का जन्म 16 जनवरी, 1946 को लाहौर में हुआ था. 

Advertisement

हॉलीवुड में भी दिखा कबीर बेदी का दम

कबीर ने साल 1971 में फिल्म हलचल से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद कच्चे धागे, मंजिलें और भी हैं, नागिन, बुलेट और अनाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया. मगर साल 1983 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसमें काम करना ना जाने कितने बड़े से बड़े एक्टर्स के लिए सिर्फ एक सपना बनकर ही रह जाता है. कबीर बेदी जेम्स बॉन्ड सीरीज की 13वीं फिल्म Octopussy में नजर आए थे. फिल्म में वे एक सिख कैरेक्टर प्ले करते नजर आए थे. सिर्फ यही नहीं कबीर बेदी कई सारी इटेलियन और अन्य भाषाओं और देशों की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. खासतौर पर वे कई सारी विदेशी भाषाओं की टीवी सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं. पिछले कुछ समय की बात करें तो वे फिल्मों से जरा दूर चल रहे हैं. वे दिलवाले, मोहनजोदाड़ो, पैसा वसूल और साहेब बीवी और गैंग्सटर 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

देखें: आजतक LIVE TV 

की चार शादियां

मैरिज लाइफ की बात करें तो कबीर बेदी ने 4 शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी साल 1969 को प्रोतिमा गैरी से की थी. उन्होंने दूसरी शादी Susan Humphreys से की. निक्की बेदी से उन्होंने तीसरी शादी की और 2005 में उनका तलाक हो गया. साल 2016 में कबीर बेदी ने तीसरी शादी परवीन दुसांझ से की है जो उनसे उम्र में 29 साल छोटी हैं. दोनों की खास बॉन्डिंग किसी से भी छिपी नहीं है. अपने 70वें जन्मदिन से एक दिन पहले कबीर ने परवीन से शादी की. ये शादी उस दौरान खूब चर्चा में रही थी. कबीर बेदी फिल्मों में अब कम ही नजर आते हैं. वे मुंबई में रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement