scorecardresearch
 

दर्द से गुजर रहीं परवीन बॉबी को क्यों कबीर बेदी ने छोड़ा? मोहब्ब्त से मौत तक की कहानी

एक जमाने में कबीर बेदी और 70-80 के दशक की मशहूर अभ‍िनेत्री परवीन बॉबी का रिलेशनश‍िप सुर्ख‍ियों में था. लेक‍िन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन ट‍िका नहीं पाया. कबीर बेदी ने अपनी आने वाली मेमोयर स्टोरीज आई मस्ट टेल- द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर में परवीन संग अपने रिलेशनश‍िप की कहानी बताई है. इसमें उन्होंने परवीन बॉबी के अंतिम संस्कार की घटना का भी जिक्र किया है.

Advertisement
X
कबीर बेदी-परवीन बॉबी
कबीर बेदी-परवीन बॉबी

हिंदी सिनेमा में कबीर बेदी ने विभ‍िन्न तरह के किरदारों से अलग पहचान बनाई है. रील लाइफ किरदारों के अलावा कबीर की रियल लाइफ अफेयर्स चर्चा में रहे हैं. एक जमाने में कबीर बेदी और 70-80 के दशक की मशहूर अभ‍िनेत्री परवीन बॉबी का रिलेशनश‍िप सुर्ख‍ियों में था. लेक‍िन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन ट‍िका नहीं पाया. कबीर बेदी ने अपनी आने वाली मेमोयर स्टोरीज आई मस्ट टेल- द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर में परवीन संग अपने रिलेशनश‍िप की कहानी बताई है. इसमें उन्होंने परवीन बॉबी के अंतिम संस्कार की घटना का भी जिक्र किया है. 

Advertisement

परवीन के जनाजे में शाम‍िल हुए थे ये तीन लोग 

साल 2005 में मल्टीपल ऑर्गन फेल‍ियर की वजह से परवीन बॉबी की मौत हो गई. उनकी मौत के चार दिन बाद उनका शव उनके फ्लैट पर मिला था. परवीन के निधन के बारे में लिखते हुए कबीर बेदी ने बताया- 'आख‍िर में, मुझे समझ आ गया कि परवीन की मौत कैसे हुई है. उसकी बॉडी जुहू स्थ‍ित उसके फ्लैट में चार दिन बाद मिली, एक पैर में गैंगरीन और बेड के बगल में उनका व्हीलचेयर. एक स्टार की दर्दनाक मौत जो कभी हजारों लोगों की ख्वाह‍िश हुआ करती थी. तीन लोग जो उन्हें जानते थे- महेश, डैनी और मैं. हम परवीन के अंतिम संस्कार के लिए एक मुस्ल‍िम सीमेंट्री में गए. उन्हें इस्लामी रीति-रिवाज से दफनाया गया था. हम उनके कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर परवीन की बॉडी को कब्र तक लेकर गए. मैं परवीन के दर्द जिससे वह गुजरी उन सबके लिए अंदर से बहुत दुखी महसूस कर रहा था. हम सभी परवीन को इस तरह से जानते थे जैसा कोई दूसरा नहीं जानता था. हम तीनों ने ही उन्हें प्यार किया जिसका पता सिर्फ हम तीनों को ही था'. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

क्यों अलग हुए थे कबीर-परवीन 

जिस समय कबीर बेदी को परवीन से प्यार हुआ था, उस वक्त वे शादीशुदा थे. उनकी शादी ओड‍िशी डांसर प्रतीमा बेदी से हुई थी. कबीर बेदी ने आगे अपनी मेमोयर में बताया- 'जब मैं अकेला था तो उसके साथ बिताए पलों को याद किया. मुझे हमारा प्यार और पैशन याद है. मैंने उनके परेशान दिमाग को महसूस किया था. लेक‍िन लंबे समय से दबी मेरी श‍िकायतें आक्रोश के रूप में बाहर आई. मैंने उन खुशहाल पलों को खराब कर दिया जो मुझे परवीन ने दिए थे. मैंने खुद को याद दिलाया कि ये उनकी गलती नहीं थी. बल्क‍ि मैं इसमें बराबर का जिम्मेदार था. शायद मुझे पहले ही चले जाना चाह‍िए था. पर मैं ऐसा नहीं कर पाया, उसे मेरी जरूरत थी और मैं भी खुद में उन्हें सुरक्षा देने वाले को देखा करता था. तब तक मैं मानस‍िक और भावनात्मक रूप से थक चुका था. मैं भावनात्मक रूप से दर्द सह रही एक मह‍िला से दूसरी मह‍िला के पास चला गया, बिना रूके जिसमें मुझे खुद के लिए ही वक्त नहीं मिला. लोग सोच सकते हैं कि मैं कितना लकी हूं एक खूबसूरत मह‍िला के बाद दूसरी मिल गई. लेक‍िन सिर्फ मुझे पता है कि इसके लिए मैंने क्या कीमत चुकाई थी'. 

Advertisement

बता दें कबीर बेदी से मिलने से पहले परवीन बॉबी का नाम डैनी डेंगजोगपा के साथ जुड़ चुका है. परवीन अमर अकबर एंथोनी, शान, नमक हलाल समेत कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement