scorecardresearch
 

जवान बेटे की मौत, कंगाल होने का दर्द, कबीर बेदी बोले- मैंने खुद को दोबारा बनाया है

कबीर बेदी ने किताब में बेटे सिद्धार्थ बेदी के आत्महत्या करने से लेकर हॉलीवुड में कंगाली का सामना करने तक, हर चीज के बारे में बात की है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इंटरनेशनल फिल्मों और शोज में नॉन इंडियन किरदारों को निभाने पर विस्तार से बात की है. 

Advertisement
X
कबीर बेदी
कबीर बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी रिलीज
  • हॉलीवुड में कंगाल होने पर की बात
  • बेटे के सुसाइड के बाद सदमे में थे कबीर

कबीर बेदी बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रहे हैं. कबीर पिछले पांच दशकों से फिल्म इंडस्ट्री एक हिस्सा रहे हैं. हाल ही में कबीर बेदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी को रिलीज किया है. इस किताब का नाम Stories I Must Tell: The Emotional Life of an Actor. अपनी किताब में कबीर बेदी ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है. 

Advertisement

जब हॉलीवुड में कंगाल हुए कबीर 

कबीर बेदी ने किताब में बेटे सिद्धार्थ बेदी के आत्महत्या करने से लेकर हॉलीवुड में कंगाली का सामना करने तक, हर चीज के बारे में बात की है. अब उन्होंने Brut इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में इंटरनेशनल फिल्मों और शोज में नॉन इंडियन किरदारों को निभाने पर विस्तार से बात की है. 

हॉलीवुड में कंगाली के दिन देखकर के बारे में कबीर बेदी ने कहा, 'मैंने अपने बेटे के खुदकुशी करने और हॉलीवुड में कंगाल होने के बाद सदमे भरे एक्सपीरियंस किए हैं. एक सेलिब्रिटी के लिए कंगाल हो जाना बहुत शर्मनाक होता है. लेकिन आपको आगे बढ़ने और खुद को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने के रास्ते ढूंढने ही पड़ते हैं. अपनी पूरी जिंदगी मैंने अपने आप को दोबारा बनाया है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

जेम्स बॉन्ड सीरीज में नजर आने वाले भारत के इकलौते एक्टर, 29 साल छोटी महिला से की शादी

Advertisement

बेटे सिद्धार्थ को इस वजह से था खोया

एक अन्य इंटरव्यू में कबीर बेदी ने बेटे सिद्धार्थ बेदी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ बहुत समझदार लड़का था. वह अपनी क्षमताओं में बेहतरीन था, और फिर एक दिन वह सोच ही नहीं पा रहा था. हमने बहुत कोशिश की यह जानने की कि आखिर उसे हुआ क्या है. तीन सालों तक हम अनजान भूतों से लड़ते रहे. अंत में Montreal की गलियों में उनका बहुत हिंसक ब्रेकआउट हुआ. उनको काबू करने के लिए आठ पुलिसवाले ने मशक्कत की थी. फिर Montreal के डॉक्टरों ने बताया कि वह Schizophrenia (एक तरह की दिमागी बीमारी) का शिकार है.'

बेदी ने आगे बताया, 'फिर वह लॉस एंजलिस आया और हमने मिलकर इस बीमारी से लड़ने की कोशिश की. अंत में मैं यह लड़ाई हार गया क्योंकि उसने खुदकुशी का फैसला किया था. वह Schizophrenia की बनाई दुनिया में रहना सहन ही नहीं कर पाया.'

 

Advertisement
Advertisement