नया साल शुरू हो चुका है और नए साल की शुरुआत के साथ ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बड़ी खुशखबरी भी आ गई है. पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. मगर अब इन कयासों से आगे बढ़ते हुए नए साल के मौके पर काजल के हसबेंड गौतम किचलू ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं और वे साल 2022 में मां बनने वाली हैं.
प्रेग्नेंट हैं काजल अग्रवाल
गौतम किचलू ने इंस्टाग्राम पर काजल अग्रवाल की एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे येलो कलर की ड्रेस में हैं और बहुत सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस की फोटो शेयर करने के साथ ही गौतम ने लिखा कि- '2022, अब हमारा रुख तुम्हारी तरफ है.' इसी के साथ गौतम ने एर प्रेग्नेंट लेडी का इमोजी शेयर किया है. बस गौतम के इतना शेयर करने की ही देरी थी कि बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. सभी ब्यूटिफुल एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
नए साल के साथ ही काजल के फैंस की खुशियां दोगुनी हो गई है. पहले काजल की कुछ पब्लिक अपीयरेंस में और सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में फैंस ने उनका बेबी बंप नोटिस किया था. इसके बाद से ही इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. मगर अब खुलासा हो गया है कि साल 2022 उनके लिए और भी खास होने जा रहा है. काजल की शादी और हनीमून की फोटोज को तो फैंस ने खूब एंजॉय किया. अब फैंस उनकी बेबी बंप की फोटोज देखने के लिए बेकरार हैं.
जब रोमांटिक सीन्स करने में छूटे पसीने, ऑनस्क्रीन Kiss करने में हिचकिचाए ये एक्टर्स
काजल अग्रवाल हैं कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने अक्टूबर, 2020 में शादी की थी. काजल अग्रवाल शादी के बाद हनीमून ट्रिप पर गई थीं और फिर अपने वर्क कमिट्मेंट्स में बिजी हो गई थीं. अब जब काजल प्रेग्नेंसी फेज में हैं तो देखने वाली बात होगी कि वे कब अपने काम से ब्रेक लेती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हे सिनामिका, इंडियन 2, आचार्या और पैरिस पैरिस फिल्म का हिस्सा हैं.