scorecardresearch
 

एक्ट्रेस Kajal Aggarwal ने क्या रखा बेटे का नाम? बच्चे की मासी ने बताया

काजल अग्रवाल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. 19 अप्रैल को काजल के घर बेटे का जन्म हुआ है. अब एक्ट्रेस की बहन ने बच्चे का नाम भी बता दिया है. आइए जानते हैं काजल ने अपने लिटिल प्रिंस का क्या नाम रखा है.

Advertisement
X
काजल अग्रवाल, गौतम किचलू
काजल अग्रवाल, गौतम किचलू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काजल के घर गूंजी किलकारी
  • सामने आया काजल अग्रवाल के बेटे का नाम

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल सातवें आसमान पर हैं. होना भी बनता है आखिर एक्ट्रेस के घर नन्हा मेहमान आया है. काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस और उनके पति गौतम किचलू पेरेंट क्लब में शामिल होकर खुशी से झूम रहे हैं. 

Advertisement

काजल अग्रवाल के बेटे का नाम आया सामने

काजल के बेटे के जन्म के बाद फैंस उनके बेटे की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं. वहीं, फैंस ये भी जानने के  लिए उत्सुक थे कि आखिर काजल ने अपने लिटिल प्रिंस का क्या नाम रखा है. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल ने एक्ट्रेस के बेटे का नाम रिवील कर दिया है. काजल और गौतम के बेटे का नाम Neil Kitchlu है. 

निशा ने अपने भांजे का नाम रिवील करते हुए एक स्वीट नोट भी लिखा है. पेरेंट क्लब में शामिल होने पर निशा ने अपनी बहन काजल और जीजा गौतम को बधाई देते हुए लिखा- बीती शाम बहुत ज्यादा परफेक्ट थी. हमने अपने प्रेशियस मंचकिन का वेलकम किया, जिसने हमारी दुनिया को पहले से भी बहुत ज्यादा खूबसूरत बना दिया है. 

Advertisement

'तू ढंग के कपड़े नहीं पहनता...' Ajay Devgn ने उड़ाया Kapil Sharma का मजाक, कपड़ों पर किया कमेंट 


लिटिल इनाया संग Soha Ali Khan की पूल डेट, मां-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग पर फिदा हुए फैंस 

उन्होंने आगे लिखा- खूबसूरत स्माइल...उसकी चमकती आंखों ने हमारे दिन को रौशन कर दिया है. हमारी दुनिया में नील किचलू आपको पाकर हम बहुत ज्यादा खुशी महसूस कर रहे हैं.

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने 30 अक्टूबर 2020 को शादी रचाई थी. दोनों ने इंटीमेट वेडिंग की थी, जिसमें सिर्फ परिवारवाले और करीबी लोग शामिल हुए थे. काजल और गौतम के बीच का प्यार और सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है. बेटे के जन्म के बाद काजल और गौतम अपनी जिंदगी की नई और खूबसूरत जर्नी का खुशी से आगाज कर रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement