
गॉर्जियस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. काजल अग्रवाल जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. बच्चे के जन्म से पहले काजल अग्रवाल ने ब्लैक गाउन में अपना ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं.
काजल ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
काजल अग्रवाल फोटो में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंट काजल अग्रवाल ने ब्लैक गाउन के साथ लाइट ग्लॉसी मेकअप किया है. एक्ट्रेस के लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइटिंग उनका हेयर स्टाइल है. काजल ने अपने बालों को कर्ली लुक देकर मिडिल पार्टेड स्टाइल में सेट किया है. काजल कैमरे को देखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो और चार्म साफ नजर आ रहा है.
Himesh Reshammiya से लंबी है उनकी पत्नी सोनिया, फोटो के लिए सिंगर ने की ऐसी हरकत, हुए ट्रोल
काजल के फोटो पर फिदा हुए फैंस
काजल अग्रवाल की मैटरनिटी शूट की ये फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की तस्वीर को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. फैंस Stunningly 🔥🔥🔥🔥🔥🔥, wow ❤️😣 लिखकर काजल की तारीफें कर रहे हैं.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू संग शादी रचाई थी. कपल ने इंटीमेट वेडिंग की थी. दोनों की शादी में सिर्फ फैमिली के लोग और करीबी दोस्त की शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो काजल और गौतम ने शादी से पहले करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों एक दूसरे संग हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं और जल्द ही कपल पैरेंट भी बनने वाले हैं.