शाहरुख खान के बाद काजोल (Kajol) ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिये हैं. इस खास मौक पर काजोल से जुड़ी बहुत सारी खबरें सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने पर भी खुलासा किया है. हालांकि, वो किस सीरीज में नजर आने वाली हैं इस पर उन्होंने अभी कुछ शेयर नहीं किया है.
OTT को लेकर क्या है काजोल की राय
पिंकविला को दिये गये इंटरव्यू में काजोल ने ओटीटी की इम्पोर्टेंस पर खुलकर बात की है. काजोल कहती हैं कि 90s में थिएटर एंटरटेनमेंट का एकमात्र साधन था, जिस वजह से फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना बहुत आसान बन गया. वहीं अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से एक्टर्स को अपनी क्षमता और प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है.
ओटीटी पर आगे बात करते हुए काजोल कहती हैं कि अभी ये हर जगह एक्टर्स के लिये एक बेहतरीन समय है. उन्हें इतना एक्सपोजर मिल रहा है. हर किसी के पास काम है. काजोल का कहना है कि ओटीटी कुछ शानदार एक्टर्स को लाया है. इन सारे कलाकारों ने ये साबित कर दिया कि वो क्या करने में सक्षम हैं.
ओटीटी स्टार्स पर काजोल का बयान
काजोल कहती हैं कि किसी के पास 24 इंच की कमर और 36 या 46 इंच का सीना हो या ना हो, लेकिन वो अपने आप में स्टार बन गये हैं. वैसे काजोल ने बात तो सही कही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ना सिर्फ कई कलाकारों को काम दिया है, बल्कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पहचान भी दी है. यकीनन आने वाले समय में हमें ऐसे कई स्टार्स की एक्टिंग का जलवा देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा काजोल के डेब्यू का तो इंतजार है ही. ऐसा कहा जा रहा है कि काजोल 'लस्ट स्टोरी-2' से ओटीटी डेब्यू कर सकती हैं. देखते हैं कि अब ये सिर्फ अफवाह साबित होती है या सच?