बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की जोड़ी फिल्मों के साथ-साथ रियल लाइफ में भी हिट रही. 1995 में 'गुंडाराज' के सेट पर हुई मिले इन दोनों एक्टर्स ने, 1999 में शादी की थी और आज एक हेल्दी रिलेशनशिप एन्जॉय कर रहे हैं.
इस शादी से इन्हें एक बेटी, निसा और एक बेटा भी है जिसका नाम युग है. लेकिन इस बॉलीवुड कपल के हनीमून की स्टोरी बहुत मजेदार है. क्या आप जानते कि इस कपल को हनीमून ट्रिप के बीच में ही घर लौटना पड़ा था, वो भी इसलिए क्योंकि अजय घर को बहुत मिस कर रहे थे!
काजोल ने बनाया था 2 महीने का हनीमून प्लान
एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने कर्ली टेल्स बताया था कि उन्होंने 2 महीने का हनीमून प्लान बनाया था. शादी के पहले उन्होंने अजय से पूछा था कि क्या वो उन्हें ट्रिप पर लेकर जायेंगे? अजय ने इस बात के लिए मंजूरी दे दी थी. लेकिन जब फाइनली उन्हें जाना था तो, उन्हें वापस घर लौटना पड़ा क्योंकि अजय बीमार पड़ गए थे.
मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस ने बताया, कि हनीमून अजय का टेस्ट करने के लिए था, उन्होंने कहा 'क्या तुम सच में मुझसे शादी करना चाहते हो? बताओ. अगर तुम सच में शादी करना चाहते हो तो तुम्हें मुझे इस हनीमून पर ले जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा 'ओके बेबी'. लेकिन हनीमून के एंड तक वो थक गए. उन्हें घर की बहुत ज्यादा याद आने लगी. 40 दिनों के बाद उन्होंने कहा 'मैं थक गया हूं, मुझे फीवर है.' उन्हें घर की याद आ रही थी! तो मैंने कहा 'ठीक है, हम अब वापस लौट सकते हैं.'
एक मुलाकात के बाद काजोल से दोबारा नहीं मिलना चाहते थे अजय
उनकी प्रेम कहानी के बारे में एक और मजेदार किस्सा ये है कि अजय, पहली मुलाकात के बाद दोबारा काजोल से नहीं मिलना नहीं चाहते थे. पायनियर से बात करते हुए, अजय ने बताया था, ''हलचल' की शूटिंग से पहले मैं काजोल से मिला था. सच बताऊं तो, उसके बाद, उनसे दोबारा मिलने का मेरा कुछ खास मन नहीं था.'
अजय ने आगे बताया, 'जब आप उनसे पहली बार मिलेंगे, तो वो आपको बहुत लाउड, घमंडी और बहुत बातूनी लड़की लगेगी. हमारी पर्सनालिटी एक दूसरे से बहुत ही अलग थी. लेकिन शायद जो होना होता है, वो होता ही है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय जल्द ही 'सिंघम अगेन', 'रेड 2', और 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगे. काजोल नेटफ्लिक्स सीरीज 'दो पत्ती' में नजर आएंगी.