scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर छाईं न्यासा देवगन, काजोल ने बेटी को दी एडवाइस, कहा- वही फेमस जो..

काजोल ने कहा कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक अजीब हिस्सा बन चुका है. हंसते हुए काजोल कहती हैं, आजकल तो जो ट्रोल होता है, वो फेमस हो जाता है. अगर आप ट्रोल हुए तो आपको लोगों ने नोटिस किया. ये ऐसी अजीब दुनिया है कि आप अगर ट्रोल नहीं हुए तो पॉपुलर ही नहीं हुए. 

Advertisement
X
काजोल, न्यासा देवगन
काजोल, न्यासा देवगन

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं. अभी तक न्यासा ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, ना ही ऐसी कोई खबर है, फिर भी उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. वो अभी से स्टार का तमगा पा चुकी हैं. स्टार किड न्यासा के सोशल मीडिया पर कई फैन पेजिस हैं. उन पेज पर उनकी तस्वीरें शेयर होती हैं, लोग कमेंट्स करते हैं. कई यूजर न्यासा को कॉम्प्लिमेंट करते हैं, तो वहीं कई लोग भद्दे कमेंट्स भी पास करते हैं. हाल ही में काजोल ने इन सब पर रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

जो ट्रोल वो फेमस

TOI से बातचीत में काजोल ने कहा कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक अजीब हिस्सा बन चुका है. हंसते हुए काजोल कहती हैं, आजकल तो जो ट्रोल होता है, वो फेमस हो जाता है. अगर आप ट्रोल हुए तो आपको लोगों ने नोटिस किया. अगर आप ट्रोल हुए तो आप फेमस हो गए. ये ऐसी अजीब दुनिया है कि आप अगर ट्रोल नहीं हुए तो पॉपुलर ही नहीं हुए. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. तो काजोल ने कहा- हां बिल्कुल पड़ता है, लेकिन एक लिमिट होनी चाहिए इन सब बातों को सीरियसली लेने की. मैं स्टूपिड और इडियट कहलाउंगी अगर कहा कि ये सब मुझ पर असर नहीं डालते. लेकिन जैसा मैंने कहा इन सब की एक लिमिट होना चाहिए. 

काजोल ने आगे कहा कई बार कहानी कुछ और ही होती है. ट्रोलिंग पर हजारों आर्टिकल लिखे जाते हैं. लेकिन जब वो जाकर कमेंट्स चेक करती हैं तो देखती हैं कि वहां हजारों पॉजिटिव कमेंट्स हैं, और सिर्फ एक दो नेगेटिव कमेंट हैं, जिनपर इस तरह के आर्टिकल लिखे जाते हैं. 

Advertisement

काजोल ने बेटी को दिया सुझाव

काजोल ने बातचीत में बताया कि वो न्यासा को सिर्फ एक एडवाइस देती हैं. काजोल ने अपनी बेटी को हमेशा पॉजिटिव रहना सिखाया है. काजोल ने कहा- हर वो दो तीन लोग जो भद्दे कमेंट्स करते हैं, वहीं हजारों लोग होते हैं जो आपके बारे में सबसे अच्छे कमेंट्स भी करते हैं. जिन्हें लगता है आप सबसे बेहतर हो. और सबसे जरूरी बात, जब आप आइने में खुद को देखते हो, क्या सोचते हो. किसका ओपिनियन सबसे ज्यादा जरूरी है आपके लिए. 

इसके बाद मजाक करते हुए काजोल कहती हैं कि मेरे बच्चों के लिए मेरा ओपिनियन ज्यादा मैटर करेगा ना या ट्रोल्स का. काजोल की सलाम वेंकी फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. मां बेटे की ये इमोशनल कहानी अभी से फैंस को एक्साइट कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement