scorecardresearch
 

काजोल को याद आए पुराने दिन, मजेदार कैप्शन के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो

काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने बुधवार को एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है.  

Advertisement
X
काजोल
काजोल

काजोल बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाई है. काजोल ने बॉलीवुड में साल 1992 से फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था. इसके बाद वे साल 1993 में फिल्म बाजीगर में नजर आईं, जिसमें वे शाहरुख खान के साथ नजर आईं. इस फिल्म से काजोल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने बुधवार को एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है.  

Advertisement

काजोल ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
इस फोटो को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह एक टोपी, मल्टी कलर साटन टॉप और ईयररिंग्स पहने एक कुर्सी पर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "गर्मियों में सभी चीजें करनी कैंसिल हो चुकी हैं तो ऐसे में मैं घर पर हैट पहनूंगी और साल का जश्न मनाऊंगी." 

उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप पहले दिन से अभी तक परफेक्ट हो" दूसरे यूजर ने लिखा, "जिस तरह आपका काम खूबसूरत है उस तरह आप भी खूबसूरत हैं" तीसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखते हुए उन्हें गॉर्जियस बताया" इसके अलावा कई यूजर ये ढूंढ़ने में लगे हुए हैं कि उनकी ये तस्वीर किस समय की है, वहीं बाकी हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

बेटी न्यासा के बर्थडे पर शेयर किया था पोस्ट 
काजोल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के लिए तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं जब उनकी बेटी न्यासा 18 साल की हुई थी तब काजोल ने एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, "जब तुम पैदा हुई थीं तब मैं बहुत नर्वस थी. ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा एग्जाम था और मुझे बहुत डर था और फीलिंग्स थी जो पिछले एक साल से महसूस कर रही थी. तब तुम 10 साल की हुई और मैंने महसूस किया कि मैं टीचर की भूमिका में थी इसके अलावा ज्यादा समय मैं एक स्टूडेंट थी जो ज्यादातर समय नई चीजों को याद करने बिताती थी.'

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

काजोल ने आगे लिखा, 'अब मैं आज पर आती हूं और मैं ये कह सकती हूं कि मैंने ये सब खुशियों से किया. तुम आज वही हो जैसी हम एक महिला की कल्पना करते हैं. किसी के लिए खुद को नीचे मत होने देना. मेरे पास तुम्हारा सहारा है. हैप्पी एडल्टहुड. तुम्हारे पास सभी चीजें हैं जिन्हें अच्छाई के लिए इस्तेमाल करना.'

Advertisement

अजय देवगन और काजोल ने साल 1999 में शादी की थी. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम युग है. न्यासा व‍िदेश में पढ़ाई कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement