scorecardresearch
 

काजोल ने किराए पर दिया अपना घर, प्रति महीने का रेंट है 90 हजार रुपये

यह अपार्टमेंट हिरानंदानी गार्डन्स के एटलांट‍िक प्रोजेक्ट के 21वें फ्लोर पर मौजूद है. इस अपार्टमेंट का लीज और लाइसेंस अग्रीमेंट 3 दिसंबर को रज‍िस्टर किया गया था. डॉक्यूमेंट्स के अनुसार किराएदार ने 3 लाख रुपये का सिक्योर‍िटी मनी डिपॉज‍िट किया है.

Advertisement
X
काजोल
काजोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काजोल ने किराए पर दिया घर
  • 90 हजार है घर का रेंट
  • एक साल बाद बढ़ जाएगा किराया

बॉलीवुड में कई स्टार्स के पास एक से अध‍िक घर हैं जिन्हें उन्होंने किराए पर दे रखा है. काजोल और अजय देवगन भी इस लिस्ट में गिने जाते हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल ने पवई स्थ‍ित अपने अपार्टमेंट को 90 हजार रुपये प्रति महीने की कीमत पर किराए पर दे दिया है. वहीं काजोल, पति और बच्चों के साथ जुहू में अपने लैव‍िश बंगले में रहती हैं.  

Advertisement

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक काजोल की यह प्रॉपर्टी 771 स्क्वायर फीट एर‍िया में फैली है. यह अपार्टमेंट हिरानंदानी गार्डन्स के एटलांट‍िक प्रोजेक्ट के 21वें फ्लोर पर मौजूद है. इस अपार्टमेंट का लीज और लाइसेंस अग्रीमेंट 3 दिसंबर को रज‍िस्टर किया गया था. डॉक्यूमेंट्स के अनुसार किराएदार ने 3 लाख रुपये का सिक्योर‍िटी मनी डिपॉज‍िट किया है. 

डायमंड ईयरिंग्स, डिजाइनर बैग्स, कार... ठग सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez को दिए ये महंगे तोहफे

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

एक साल बढ़ जाएगा किराया 

90 हजार के किराए वाले इस अपार्टमेंट का रेंट एक साल और बढ़ जाएगा. एक साल बाद इसका किराया 96,750 रुपये प्रति महीने हो जाएगा. 

अजय और काजोल के घर की कीमत है इतनी 

ये तो रही काजोल के पवई अपार्टमेंट की बात. आते हैं उनके घर की ड‍िटेल्स पर तो काजोल और अजय के घर का नाम 'श‍िवशक्त‍ि' है. अजय ने यह बंगलो लगभग 60 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका घर 590 स्क्वायर यार्ड्स में फैला है.  

Advertisement

Pushpa Box Office Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग, पहले ही दिन कमाए 50 करोड़

पिछले दिनों अन्य एक्टर्स ने भी अपने घर किराए पर दिए हैं. सलमान खान ने बांद्रा वेस्ट स्थ‍ित श‍िवस्थान हाईट्स में अपने अपार्टमेंट को रेंट पर दिया है. चर्चा है कि उन्होंने 95 हजार रुपये प्रति महीने के किराए पर यह मकान दिया है. अमिताभ बच्चन ने भी एक्ट्रेस कृति सेनन को 10 लाख रुपये प्रति महीने की कीमत पर अपना एक डुपलेक्स यून‍िट किराए पर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement