बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. काजोल के लिए फैंस की दीवानगी आज भी सातवें आसमान पर रहती है. काजोल बी टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस तो है हीं, उन्होंने अपनी फिटनेस से भी हमेशा फैंस को इंप्रेस किया है. लेकिन एक समय ऐसा था, जब काजोल का करीब 8 किलो वजन बढ़ गया था. काजोल के वजन बढ़ने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जिसे एक्ट्रेस ने फैंस संग शेयर किया है.
जब काजोल का बढ़ गया था वजन
काजोल ने अपने रीसेंट इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद किस तरह उन्होंने अपने इन लॉज को फिश से इंट्रोड्यूज कराया था. लेकिन अजय देवगन संग शादी के बाद वो खुद परांठे खाने लगी थीं. शादी के बाद अपनी बदली हुई फूड हैबिट्स के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा- मैंने शादी के बाद 2 महीनों के अंदर करीब 8 किलो वजन गेन कर लिया था. रोज सुबह हमारी टेबल पर अलग-अलग तरह के परांठे होते थे. कभी पनीर के परांठे, कभी गोभी-पनीर, कच्चे आलू के परांठे. परांठों के साथ सफेद मक्खन भी होता था. मुझे उस टाइम ये भी नहीं पता था कि डाइट कैसे करनी है. डाइटिंग का डी भी नहीं पता था.
काजोल ने ये भी बताया कि शादी के बाद उन्होंने ही अजय की फैमिली को फिश खाना सिखाई थी. काजोल ने कहा- घर पर मैं और मेरी सास बैठकर अब मच्छी खाते हैं. महीने में एक बार क्रैब्स भी मंगाते हैं.
काजोल को हाथ से खाना है पसंद
काजोल ने ये भी बताया कि उन्हें चम्मच-कांटों के बजाए हाथ से खाना खाने में ज्यादा मजा आता है. एक्ट्रेस ने कहा- हाथ से खाने में मजा ही अलग आता है, नहीं खाओ तो वैसा टेस्ट नहीं आता है.
काजोल की बात करें तो वो अपनी फिल्म सलाम वैंकी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. काजोल की ये फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. काजोल अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं. अब देखते हैं कि उनकी फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.