प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से एक है. डायरेक्टर नाग अश्विन की बनाई इस फिल्म को अपनी रिलीज के वक्त मिक्स रिव्यू मिले थे. ये भले ही साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो, लेकिन बहुत से दर्शक हैं, जिन्हें ये पसंद नहीं आई. इन्हीं में से एक थे बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी. अरशद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म 'कल्कि' को लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रभास के लिए 'जोकर' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया.
अरशद की बात को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री एक सितारों ने निगेटिव तरह से लेते हुए उन्हें कड़े जवाब दिए. प्रभास के फैंस ने भी अरशद और बॉलीवुड को खरी-खरी सुनाना शुरू कर दिया. वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि अरशद की कही बात प्रभास नहीं बल्कि उनके किरदार 'भैरव' की निंदा थी. अब 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने इस बारे में बात की है. अश्विन ने सोशल मीडिया पर चल रही फैंस की बातों के जवाब देते हुए साफ कर दिया कि वो अरशद वारसी के पूरे विवाद को खत्म करना चाहते हैं.
नाग अश्विन ने कही ये बात
डायरेक्टर ने कुछ X यूजर्स के पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए अपनी बात रखी. एक यूजर ने अरशद वारसी के पुराने किरदार की तुलना तेलुगू इंडस्ट्री के स्टार्स से की थी. इसके जवाब में नाग अश्विन ने लिखा, 'तुम कौन हो भाई? क्यों इतनी नफरत फैला रहे हो? बंटवारा करवाना चाहते हो? हम इसमें साथ हैं. चिल करो. क्या मैं तुम्हें बुज्जी वाले खिलौने भेज सकता हूं?'
'कल्कि' में प्रभास के किरदार भैरव की एआई असिस्टेंट का नाम बुज्जी था. ये एक गाड़ी के रूप में भी नजर आई. इस किरदार को साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपनी आवाज दी है. नाग अश्विन ने बुज्जी वाले खिलौनों को नफरत भरे कमेंट्स का अपना क्यूट जवाब बना लिया है. एक यूजर ने 'कल्कि 2898 एडी' के एक सीन की तुलना पूरे बॉलीवुड से की थी. इसके जवाब में डायरेक्टर अश्विन ने लिखा, 'पीछे नहीं जाते हैं. अब कोई नॉर्थ-साउथ, बॉली बनाम टॉली नहीं. बड़ी पिक्चर पर ध्यान दो. यूनाइटेड इंडियन फिल्म इंडस्ट्री. अरशद साहब को बेहतर शब्दों का इंतजार करना चाहिए था. लेकिन कोई बात नहीं. मैं उनके बच्चों के लिए बुज्जी टॉयज भेजूंगा. मैं मेहनत करूंगा ताकि वो ट्वीट करें कि कल्कि 2 में प्रभास ने बेस्ट काम किया है.' नाग अश्विन का ये जवाब फैंस का दिल जीत रहा है.
शाश्वत चटर्जी ने कहा था ये
इससे पहले एक्टर शाश्वत चटर्जी ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में प्रभास को लेकर अरशद के 'जोकर' वाले कमेंट पर बता की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं उनके (अरशद) के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता. ये उनका विचार है, मेरा नहीं. असल बात ये है कि प्रभास इस फिल्म में लार्जर देन लाइफ इंसान लगे हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस बेमिसाल है. वो इस रोल के लिए बेस्ट चॉइस थे. वो इस फिल्म में एकदम कमाल हैं.' फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में शाश्वत चटर्जी को कमांडर मानस के रोल में देखा गया था.
अरशद वारसी ने क्या कहा था?
यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदिश के साथ इंटरव्यू में अरशद वारसी से पूछा गया कि उन्होंने हाल ही में ऐसी कौन-सी बड़ी फिल्म देखी है जो उन्हें पसंद ना आई हो. इसके जवाब में अरशद ने कहा, 'मैंने कल्कि देखी, मुझे नहीं अच्छी लगी.' हालांकि, अरशद 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन के किरदार से बहुत इम्प्रेस नजर आए. लेकिन उन्हें प्रभास के किरदार का ट्रीटमेंट नहीं अच्छा लगा.
उन्होंने कहा था, 'अमित जी अनबिलिवेबल हैं उसमें. वो मेरी समझ में ही नहीं आते, मैं उन्हें समझ ही नहीं सकता. मैं कसम से कह रहा हूं, जितना पावर उनमें है न, थोड़ा सा मिल जाए तो लाइफ बन जाए. मुझे कुल मिलाकर वो पिक्चर (पसंद नहीं आई). प्रभास... मुझे कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है, लेकिन वो क्यों... वो जोकर लग रहे थे. क्यों? मैं उस सिचुएशन में 'मैड मैक्स' (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं. मैं वहां पर मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं. तुमने उसको (प्रभास को) क्या बना दिया यार... क्यों करते हैं ऐसा मुझे नहीं समझ आता.' एक्टर की इस बात पर विवाद शुरू हो गया था.