पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'कल्कि 2898 AD' ने थिएटर्स में अपना पहला हफ्ता शानदार तरीके से काट लिया है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे बड़े इंडियन स्टार्स को साथ लेकर आई इस फिल्म ने जनता को खूब इम्प्रेस किया और पहले ही दिन से खूब तारीफ बटोरी.
जनता के प्यार का कमाल 'कल्कि 2898 AD' की कमाई पर साफ नजर आ रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में जमकर रिकॉर्ड बनाए हैं. शुक्रवार की जगह गुरुवार को आई 'कल्कि 2898 AD' को बॉक्स ऑफिस रजिस्टर के पहले हफ्ते में 7 की जगह 8 दिन का वक्त मिला और फिल्म ने प्रभास के पैन इंडिया ही नहीं इंटरनेशनल स्टारडम का भी परचम बुलंद कर दिया. आइए बताते हैं एक हफ्ते में 'कल्कि 2898 AD' की कमाई ने क्या-क्या रिकॉर्ड बना डाले हैं.
सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म
पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन से 'कल्कि 2898 AD' ने 555 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म 8 दिन में 84 मिलियन डॉलर यानी 701 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.
इस साल जहां ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने 358 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं तेज सज्जा की 'हनुमान' 350 करोड़ के साथ इसके पीछे थी. लेकिन प्रभास की फिल्म इन दोनों से कहीं आगे निकल चुकी है और इस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है.
टॉप हिंदी फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, गुरुवार को कमाए 22.4 करोड़ रुपये के साथ 'कल्कि 2898 AD' का नेट इंडिया कलेक्शन 414.85 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 212 करोड़ कमाए हैं और हिंदी वर्जन की कमाई 162.5 करोड़ है. तमिल में 'कल्कि 2898 AD' ने 23 करोड़, मलयालम में 14 करोड़ और कन्नड़ में 2.8 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.
हिंदी फिल्मों में ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने इस साल कुल 213 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. प्रभास की फिल्म सिर्फ 8 दिन में 162 करोड़ से ज्यादा कमाकर अब दूसरे नंबर पर है. अपने दूसरे हफ्ते में 'कल्कि 2898 AD' ऋतिक की फिल्म को आसानी से पीछे छोड़ देगी.
नॉर्थ अमेरिका में टॉप इंडियन फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार US/कनाडा यानी नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 AD', सबसे तेज 14 मिलियन डॉलर ग्रॉस कलेक्शन करने वाली इंडियन फिल्म है. वहां पर ये 2024 की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन चुकी है.
UK, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी में भी टॉप
यूके में प्रभास की फिल्म 'फाइटर' के 1.04 पाउंड कलेक्शन को पार कर चुकी है और अब वहां भी साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है. ऑस्ट्रेलिया में 2.17 मिलियन डॉलर और जर्मनी में 156 हजार डॉलर के साथ 'कल्कि 2898 AD' टॉप पर है.
शाहरुख की बराबरी को तैयार प्रभास
सुपरस्टार शाहरुख खान अभी तक एकमात्र इंडियन स्टार हैं जिनके खाते में 1000 करोड़ वर्ल्डवाइड (ग्रॉस) वाली दो फिल्में हैं- पठान और जवान. प्रभास के खाते में अभी तक 1000 करोड़ कमाने वाली सिर्फ 'बाहुबली 2' ही थी. लेकिन अब 'कल्कि 2898 AD' के पास 1000 करोड़ कमाने का मौका है. अगर फिल्म ये बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार कर जाती है, तो इस रिकॉर्ड में वो शाहरुख की बराबरी कर लेंगे.