scorecardresearch
 

KRK का मीका सिंह को जवाब, 'उसे मैंने मारा था थप्पड़, कपिल शर्मा को मेरे गार्ड ने भगाया'

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक केआरके को लेकर कई सारे खुलासे किए थे. मीका ने हनी सिंह और कपिल शर्मा का केआरके संग विवादों पर बात की थी. अब, केआरके ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इन सभी विवादों पर अपना वर्जन सुनाया है.

Advertisement
X
केआरके, मीका सिंह
केआरके, मीका सिंह

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपनी बेबाकी और विवादस्पद बयान के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने स्वघोषि‍त फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) को लेकर एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो और हनी सिंह ने मिलकर दुबई में केआरके से बदला लिया था. दोनों ने म‍िलकर केआरके के बालों को खींचा था. मीका ने आगे कपिल शर्मा और केआरके के बीच मुंबई में हुए झगड़े के बारे में भी बताया. उनकी बातें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थीं. अब, इन सभी बातों पर केआरके ने अपना जवाब दिया है. 

Advertisement

केआरके ने दिया मीका सिंह की बातों का जवाब

केआरके ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए उन सभी विवादों पर चुप्पी तोड़ी जिसका जिक्र मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में किया था. केआरके ने मीका सिंह को अपनी बातों में 'अनपढ़', 'गवार', 'गधा' और एक 'लुक्खा' सिंगर कहा. वो कहते हैं, 'मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ये मुझे दुबई में मिले थे, मेरे साथ बहुत बदतमीजी की थी और अगले दिन वो मुझे कहते कि उन्हें याद नहीं पिछली रात क्या हुआ था.'

'वो बिलकुल ठीक कह रहे हैं. ये दुबई में मुझसे मिले थे. वो मुझे काफी दिनों से कॉल कर रहे थे कि मैं दुबई आ रहा हूं आपसे मिलना चाहता हूं. मैंने कहा कि हां मेरे घर आ जाओ. उन्होंने मुझसे वादा किया लेकिन वो मेरे घर नहीं आए. मैंने उनके मैनेजर को कॉल किया, तो उन्होंने बताया कि मीका भाई डर गए हैं कि कहीं आप उन्हें किडनैप ना कर लो. मैंने जवाब में कहा कि मुझे एक हारे हुए इंसान को किडनैप करके क्या मिलेगा. वो कुछ नहीं है.'

Advertisement

क्या था हनीं सिंह वाला मामला? 

केआरके ने आगे बताया कि वो मीका सिंह और हनी सिंह से एक होटल में मिले थे और फिर कुछ पलों में वहां से चले गए थे. वो कहते, 'उनके मैनेजर ने कहा कि आप मीका पाजी को होटल में आकर मिल लो. उस दिन उनका शो था. तो मैंने कहा कि ठीक है मैं आ जाता हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं. वो और हनी सिंह एक बहुत बड़े होटल में ठहरे थे जिसमें मीका का कमरा छोटा था.' 

'हनी सिंह को एक बड़ा सा सुइट रूम दिया था. हम लोग हनी सिंह के कमरे में बैठे. मैं हनी से मिला, वो बहुत अच्छे हैं. दोनों फिर अपना शो करने जा रहे थे, मीका ने मुझसे पूछा कि आप आकर शो देख लो हमारा. तो मैंने मन में सोचा कि मैं मीका सिंह का शो नहीं देखूंगा. तो मैं बहाना बनाकर वहां से चला गया.'

कपिल शर्मा के साथ हुई बदतमीजी पर बोले केआरके

मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि कपिल शर्मा केआरके से तंग आकर उन्हें साल 2013-14 में पीटना चाहते थे. कॉमेडियन को जब इस बारे में पता चला कि केआरके उनके साथ वाले घर में ही रहते हैं तो वो उनसे झगड़ने रात को ही पहुंच गए थे. इस पूरे मामले पर, केआरके ने अब अपनी सफाई दी है. 

Advertisement

केआरके ने बताया, 'उस दिन रात में दोनों ने शराब पी हुई थी, और ये उसी हालत में मेरे घर आए. मेरा रूम फर्स्ट फ्लोर पर था और नीचे मेरे सिक्योरिटी गार्ड थे. तो ये दोनों वहां आकर बोले कि केआरके भाई से मिलना है. मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि भाई सो रहे हैं. वो जिद करके बोले कि उनसे बस थोड़ी देर के लिए ही मिलना है.'

वो आगे कहते, 'दोनों नशे की हालत में मदहोश थे, तो मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें कहा कि आप लोग जाओ. ये वहां से जाने के लिए तैयार नहीं थे. तो मेरे सिक्योरिटी वालों ने उन्हें दो-तीन थप्पड़ लगाए. उन्हें थोड़ा होश आया. फिर कपिल शर्मा अपने घर पर जाकर ट्विटर पर कुछ ट्वीट करता है जिसके बारे में मुझे सुबह पता चलता है. मैं उसके ट्वीट पर रिएक्ट भी करता हूं.'

मीका सिंह को मारा तमाचा

केआरके ने आगे ये भी खुलासा किया कि उन्होंने इस पूरे विवाद के बाद अगले दिन मीका सिंह के घर जाकर उन्हें तमाचा मारकर चेतावनी भी दी थी. उन्होंने बताया, 'मीका सिंह और मेरा बंगला बराबर में ही है. अगली शाम मैं उनके घर गया और जाते ही मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया. मैंने बोला कि अगर फिर दोबारा कभी मेरे घर में आए तो तुम्हारी खैर नहीं. उन्होंने हाथ-पैर जोड़कर मुझसे माफी मांगी और कहा कि आज के बाद ऐसा नहीं होगा.'

Advertisement

केआरके ने आगे ये भी कहा है कि मीका सिंह ने अपनी लाइफ में राखी सावंत को किस करने के अलावा और कुछ हासिल नहीं किया है. मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि केआरके उनके बेटे हैं. वो बॉलीवुड के लोगों का केआरके संग विवादों को अपने तरफ से हल कर देते हैं. बॉलीवुड में लोग उनसे केआरके की शिकायत करते हैं और फिर वो बाद में केआरके को जाकर समझाते हैं कि वो किसी से पंगा ना लें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement