scorecardresearch
 

KRK ने जेल से रिहा होने के बाद किया पहला ट्वीट, लिखा- बदला लेने लौट आया हूं

जेल से रिहाई के बाद कमाल आर खान ने पहला ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वो बदला लेने की बात कह रहे हैं. अब केआरके किससे और क्या बदला लेना चाहते हैं. ये सिर्फ वही बता सकते हैं. पर उनका ट्वीट देख कर ये कहा जा सकता है कि केआरके काफी गुस्से में हैं और कुछ बड़ा कर सकते हैं.

Advertisement
X
केआरके
केआरके

कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) की वापसी हो चुकी है. हाल ही में केआरके को विवादित ट्वीट और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 8 सितंबर को उन्हें बेल भी मिल गई. जेल से बाहर आने के बाद केआरके के अकाउंट से पहला ट्वीट किया गया था. ये ट्वीट उनके बेटे फैसल कमाल ने किया था. इस ट्वीट में फैसल ने अपने पिता की सेफ्टी को लेकर अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी थी. वहीं अब 11 सितंबर को केआरके ने जेल से बाहर आने के बाद पहला ट्वीट किया है. आइये जानते हैं कि केआरेक सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या कह रहे हैं. 

Advertisement

केआरके का पहला ट्वीट
जेल से रिहाई के बाद कमाल आर खान ने पहला ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं बदला लेने वापस आ गया हूं. अब वो किससे और क्या बदला लेना चाह रहे है, ये सिर्फ वही बता सकते हैं. पर केआरके के ट्वीट से इतना जरूर पता चल रहा है कि उनके अंदर काफी गुस्सा भरा हुआ है. 

किस वजह से गये थे जेल
केआरके की गिरफ्तारी एक नहीं, बल्कि दो केस में हुई थी. केआरके पर पहला केस 2019 में दर्ज किया गया था. खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले KRK की फिटनेस ट्रेनर ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. केस दर्ज होने के तीन साल बाद इस मामले में कमाल आर खान को गिरफ्तार किया गया था. KRK ने 2020 में ऋषि कपूर, इरफान खान और अक्षय कुमार पर भी विवादित ट्वीट किया था. वहीं जब वो मुंबई आये, तो उन्हें दोनों ही केस में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अब उन्हें दोनों ही मामलों में जेल से रिहा कर दिया गया. 

Advertisement

कमाल आर खान हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म क्रिटिक होने का दावा करने वाले कमाल आर खान ने 2005 में आई फिल्म 'सितम' से अपना करियर की शुरुआत की थी. केआरके ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी और हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया. 

 

Advertisement
Advertisement