scorecardresearch
 

मीना कुमारी की जिंदगी के वो 2 घंटे, जब घरवालों को बिना बताए कमाल अमरोही से किया निकाह

कमाल अमरोही और मीना के निकाह का किस्सा बड़ा दिलचस्प है. दोनों का निकाह दो घंटे के अंदर हुआ. दरअसल, मीना कुमारी की फिजियोथेरेपी चल रही थी. वो जिस क्लीनिक में जाती थी, वहां उनके पिता रोज आठ बजे छोड़कर जाते थे और दस बजे लेने जाते थे. इस दौरान उनकी बहन मधु भी साथ होती थी. 14 फरवरी को दोनों इस दो घंटे के दौरान ही निकाह किया. 

Advertisement
X
मीना कुमारी और कमाल अमरोही
मीना कुमारी और कमाल अमरोही

एक्ट्रेस मीना कुमारी को बॉलीवुड इंडस्ट्री की ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाता है. मीना कुमारी की लव लाइफ भी काफी ट्रेजिक रहीं. उनकी शादी मशहूर निर्देशक कमाल अमरोही से हुई थी. मीना कुमारी ने अपने पिता से छुपकर कमाल संग निकाह किया. आइए जानते हैं उनकी शादी का किस्सा.

Advertisement

शादी के खिलाफ थे मीना के पिता
मीना कुमारी और कमाल के बीच फिल्मी सेट से प्यार शुरू हुआ. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन मीना के पिता इस शादी के शख्त खिलाफ थे. मगर कमाल के दोस्त ने मीना को शादी के लिए मना लिया था. उन्होंने मीना से कहा कि अभी निकाह कर लें और बाद में अम्मी-अब्बा को मना लेंगे. मीना कुमारी भी मान गईं.

कैसे हुई थी कमाल संग मीना की शादी?

कमाल और मीना ने 1952 में निकाह किया था. उनका निकाह का किस्सा बड़ा दिलचस्प है. दोनों का निकाह दो घंटे के अंदर हुआ. दरअसल, मीना कुमारी की फिजियोथेरेपी चल रही थी. वो जिस क्लीनिक में जाती थी, वहां उनके पिता रोज आठ बजे छोड़कर जाते थे और दस बजे लेने जाते थे. इस दौरान उनकी बहन मधु भी साथ होती थी. 14 फरवरी को दोनों इस दो घंटे के दौरान ही निकाह किया. 

Advertisement

लेकिन परिवार वालों ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया. इसी वजह से मीना और कमाल के बीच भी अनबन शुरू हो गई थी. कमाल ने मीना को खत में लिख दिया कि वे इस शादी को एक हादसा मान लें. बता दें कि 31 मार्च 1972 को मीना का निधन हो गया था.
 

 

Advertisement
Advertisement